बिहार चुनाव में RJD से किनका टिकट फिक्स, किसका कटेगा पत्ता? तेजस्वी यादव ने खुलकर बताया

बिहार चुनाव 2025 में RJD से किन लोगों को टिकट मिलेगा और किसका पत्ता इसबार कट जाएगा. ये तेजस्वी यादव ने खुलकर बता दिया है. जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 25, 2024 1:53 PM
an image

RJD News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी दलें जुट चुकी है. आरजेडी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. तेजस्वी यादव ने जिलों का दौरा करके पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत और चुनावी मंथन किया है. वहीं तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राजद पार्टी बिहार चुनाव 2025 में किसे टिकट देगी और किसका पत्ता काट दिया जाएगा. संगठन की मजबूती और गुटबाजी को लेकर भी उन्होंने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. कार्यकर्ताओं को हिदायत भी दे दी गयी है.

चुनाव में टिकट को लेकर बोले तेजस्वी…

बिहार चुनाव 2025 में आरजेडी किसे टिकट देगी, तेजस्वी यादव ने यह क्लियर कर दिया है. तेजस्वी यादव ने सदस्यता अभियान में गंभीरता दिखाने वालों की तारीफ की और कहा कि ऐसे लोगों को ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा. राजद के जो लोग इस अभियान में कोताही बरत रहे हैं उनके टिकट काटे जाएंगे. तेजस्वी ने पार्टी में गुटबाजी करने वालों को भी सख्त हिदायत दी और कहा कि किसी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुटबाजी करने वाले चाहे कितने ही बड़े नेता हों, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ALSO READ: नीतीश के साथ मंत्री, राजीव गांधी की कोर टीम में भी रहे… बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को जानिए

सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई

राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने ये बातें की. इस दौरान बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी, विधायक और सांसद आदि भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए बताया कि बेहद कम अंतर से हम जहां चुनाव हारे थे वहां विशेष गंभीरता के साथ सदस्यता अभियान चलाना चाहिए.

जिलों की यात्रा पर तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव पिछले दिनों जिलों की यात्रा पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर जरूरी सलाह दिए थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को तेजस्वी ने उत्साहित किया और चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. आरजेडी इस बार पूरी ताकत झोंककर सत्ता में आना चाहेगी.

Exit mobile version