Bihar News: शहाबुद्दीन की पत्नी-बेटे का साथ मिलने से RJD को क्या होगा फायदा? तेजस्वी यादव ने बताया…
Bihar News: तेजस्वी यादव ने बताया कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा को राजद में शामिल करके पार्टी को क्या फायदा होगा. जानिए क्या बोले...
Bihar News: सिवान के सांसद रहे राजद के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार फिर से राजद के साथ जुड़ा है. जिसे लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. रविवार को शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब ने राजद का दामन थाम लिया. पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में दोनों को पार्टी में शामिल किया. हिना शहाब और ओसामा के साथ उनके कई समर्थकों ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों के राजद में आने से पार्टी को क्या फायदा मिलेगा.
तेजस्वी यादव ने दोनों का किया स्वागत
हिना शहाब और ओसामा के राजद में शामिल होने से एकतरफ जहां एनडीए नेताओं ने आरजेडी को निशाने पर लिया है तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने बताया कि दोनों के आरजेडी में आने से पार्टी को क्या फायदा है. मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने बताया कि मोहम्मद शहाबुद्दीन आरजेडी के फाउंडर मेंबर रहे. लंबे अरसे तक विधायक और सांसद रहे. पार्टी के बड़े नेता रहे. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा को राजद में शामिल कराया. उनके साथ आए बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है. जिसकी मुझे खुशी है.
हिना और ओसामा के आने से पार्टी को क्या होगा फायदा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों के पार्टी में आने से सिवान के साथ ही पूरे बिहार में आरजेडी को मजबूती मिलेगी. हमलोगों की विचारधारा धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है. इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे. जिस तरह फिरकापरस्त शक्तियां आरएसएस और बीजेपी को नीतीश कुमार के राज में फलने-फुलने दिया गया. जहां केवल अभी नफरत की बात कही जा रही है. उस दौर में जरूरी है कि हम एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों का सामना करें. ये बांटने की साजिश कर रहे हैं उस समय जरूरी है कि हम एकजुट रहें.
तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोला
तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विकास की बात नहीं करते हैं. ये बुद्ध की धरती है और यहां के लोग अमन-चैन शांति का माहौल चाहते हैं. आज हमलोग एकजुट हुए हैं और सब मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे. अब सांप्रदायिक शक्तियों को भगाएंगे.