Bihar News: तेजस्वी यादव सरकारी बंगले से सामान गायब होने के आरोप पर बोले, जानिए किसका नाम लिया…
Bihar News: पटना में सरकारी बंगले से सामान गायब करने के आरोप पर तेजस्वी यादव ने पहली बार अपना जवाब दिया है. जानिए उन्होंने भाजपा के आरोपों पर क्या कुछ कहा...
Bihar News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास खाली किया तो आवास के अंदर से कई सामानों के गायब होने का आरोप भाजपा के द्वारा लगाया गया. यह आरोप कुछ वैसा ही था जैसा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर अपने सरकारी आवास को खाली करने के बाद लगा था. सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी लोगों ने की. अब पहली बार इस पूरे प्रकरण पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर अपनी सफाई दी है और भाजपा पर पलटवार किया है.
तेजस्वी यादव सरकारी बंगले से सामान गायब आरोप पर बोले…
तेजस्वी यादव मंगलवार को विदेश यात्रा से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने उन सवालों का जवाब दिया जो पिछले दिनों से सुर्खियों में है. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को राजद और मुझसे डर और और बीजेपी मेरी छवि खराब करना चाहती है. इसलिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. उप मुख्यमंत्री आवास से सामान गायब होने का आरोप गलत करार देते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा पीठ पीछे साजिश रच रही है.
तारकिशोर प्रसाद का लिया नाम, बोले- उनसे पूछिए…
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज तक हमने जो कहा, सो किया. हमने नौकरी की बात कही और नौकरी दिया. भाजपा घबराहट में मेरा चरित्र खराब करना चाहती है.भाजपा अपने बदौलत सत्ता में आ नही सकती. इसलिए तेजस्वी को बदनाम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम चुनौती देते हैं, इडी और सीबीआइ को ले आओ. बिना प्रमाण दिये आरोप लगा रही है. तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी के बाद तारकिशोर प्रसाद उस बंगले में रहे. उनसे पूछना चाहिये कि क्या लेकर आये और क्या लेकर गये. आरोप का कोइ प्रमाण होना चाहिये.
वीडियो रिकॉर्ड करने का दावा, लीगल नोटिस की चेतावनी
तेजस्वी ने कहा कि हमलोगों ने पूरी वीडियो तैयार करा कर भवन निर्माण विभाग को बंगला सौंपा है. जिन लोगो ने बोला, गलत आरोप लगाया और जिन लोगों ने दिखाया है, सबको लीगल नोटिस जायेगा. भवन निर्माण विभाग यदि नहीं कुछ कहेगा तो उसे भी पार्टी बनायेंगे. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी आवास खाली किया है जो अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटन किया गया है.