19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने बताया RJD किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले..

Tejashwi Yadav PHOTOS: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुलकर बताया है कि राजद आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में किस पैमाने पर टिकट का वितरण करेगी. भूमिहार समाज के लिए भी उन्होंने खुलकर कई बातें कहीं. जानिए..

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 9

Tejashwi Yadav PHOTOS: राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगामी चुनावों में टिकट वितरण को लेकर बड़ी बात कही है. तेजस्वी यादव ने बताया है कि किस फॉर्मूले पर टिकट वितरण किया जाएगा.

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 10

Tejashwi Yadav PHOTOS: रविवार को राजद प्रदेश मुख्यालय स्थित सभागार में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत नेता डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पखवारे के समापन समारोह में तेजस्वी यादव का सम्मान चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया.

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 11

Tejashwi Yadav PHOTOS: वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा है कि हम दिल से चाहते हैं कि भूमिहार समाज हमारे साथ रहे. उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज को जो भी कुछ मिला है, राजद में ही मिला है. आप लोग भी हमारी तरफ कदम बढ़ाइये.

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 12

Tejashwi Yadav PHOTOS: बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से भूमिहार समाज पर ध्यान केंद्रित किया. कहा कि आप लोग दिल और दिमाग से यह निकाल दें कि हम लोग आपके विरोधी हैं. किसी के साथ भी यदि अन्याय होगा, तो तेजस्वी यादव उसके साथ रहेंगे. कहा कि लालू प्रसाद का नाम लेकर, मेरा नाम लेकर लोगों ने क्या-क्या बोलकर आपके वोट लिये. सोचिए कि इस समाज ने जिन लोगों का साथ दिया, उस समाज ने क्या दिया?

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 13

Tejashwi Yadav PHOTOS: जिस प्रकार विधान परिषद के चुनाव में हम लोगों ने टिकट दिये, उसी हिसाब से हम लोग लोकसभा और विधानसभा में भी टिकट देंगे. हमें लंबी राजनीति करनी है. हम लोगों की बात को समझिए, दरवाजा खुला रखिए. किसी से ठगाइये नहीं. आप लोग (भूमिहार समाज) बंधुआ बन कर नहीं रहें. हमने आपसे दिल से अपनी बात कही है. इस पर आप लोग जरूर सोचियेगा.

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 14

Tejashwi Yadav PHOTOS: तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के सामने नाक नहीं रगड़ते हैं. यही वजह है कि इडी और सीबीआइ हमारे यहां पहुंच जाती है, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जितेंगे भी.

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 15

Tejashwi Yadav PHOTOS: तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि बिहार अकेले लाखों नौकरी दे रहा है. केंद्र सरकार ने देश में केवल 50 हजार नौकरी दी है. वह भी केवल दिखावटी. दरअसल केंद्र में बैठे दल की सारी राजनीति ही दिखावटी,बनावटी और मिलावटी है.

Undefined
तेजस्वी यादव ने बताया rjd किस फॉर्मूले पर देगी टिकट, भूमिहार समाज के लिए जानिए खुलकर क्या बोले.. 16

Tejashwi Yadav PHOTOS: समारोह कि अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह का देश की आजादी की लडाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने बिहार के विकास की बुनियाद खड़ा की. बिहार के आधुनिक निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें