राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला. सूबे में बढ़े अपराध के मामले को सामने रखते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किये. पूर्णिया के सरसी में कांग्रेस नेता की हत्या व मधुबनी में पत्रकार सह RTI कार्यकर्ता की हत्या का भी उन्होंने जिक्र किया.
तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये सरकार पर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए राजद शासनकाल और नीतीश कुमार की सरकार के 15 वर्षों के अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करने की सलाह भी दे दी. पूर्णिया में नवनिर्वाचित जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की सरेशाम हुई हत्या का मामला भी नेता प्रतिपक्ष ने उठाया. इस हत्याकांड में जदयू विधायक सह मंत्री के करीबी के हाथ होने के आरोप को भी उन्होंने मुद्दे के रुप में सामने रखा.
तेजस्वी ने इस मामले पर भी सवाल खड़े किये कि जब रिंटू सिंह ने पुलिस को कुछ दिनों पहले ही इस बात की शिकायत की थी कि मंत्री का भतीजा उपनर हमला कर चुका है और उसकी हत्या हो सकती है. तो पुलिस खामोश क्यों रही. मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला भी उठाया गया.जदयु के वाल्मीकिनगर से विधायक पर भी हत्या का आरोप लगाया.
Also Read: बिहार में शराबबंदी: उपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल, भाजपा नेताओं को दी नसीहत
कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ़ पप्पू पांडे पर भी तेजस्वी ने निशाना साधा और हत्याकांड के मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल किये.साथ ही यह भी कहा कि विगत एक वर्ष में वैश्य समाज के 500 से अधिक व्यवसायियों की हत्या हुई. ज़हरीली शराब से हुई मौत के मामले को भी तेजस्वी ने उठाया. एनडीए के नेताओं के उपर अपराध के कई मामलों में लिप्त रहने का आरोप तेजस्वी यादव ने लगाया.
Published By: Thakur Shaktilochan