बिहार के डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को जहानाबाद जिले के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ पहुंचे जहां उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित यात्री निवास का रिबन काटकर उद्घाटन किया. सर्वप्रथम पहाड़ी इलाके के हथियाबोर में पहुंचे डिप्टी सीएम ने रोपवे निर्माण की जानकारी ली एवं दूरबीन के सहारे पहाड़ के हसीन वादियों का लुत्फ उठाया. मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पर्यटन स्थलों का विकास कर रही है. वाणावर पहाड़ का भी विकास पूरा किया जाएगा और इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी.
तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘बराबर गुफाएं जहानाबाद जिले में ज्ञान और मोक्ष की धरती गया से महज 24 KM की दूरी पर स्थित प्राचीन गुफाएं है जो चट्टानों को काटकर बनायी गयी विश्व की सबसे पुरानी गुफाओं में से है. इनमें से अधिकांश गुफाओं का संबंध मौर्य काल से है जिनमें मगध सम्राट अशोक के शिलालेखों को देखा जा सकता है’
बराबर गुफाएं जहानाबाद जिले में ज्ञान और मोक्ष की धरती गया से महज 24 KM. की दूरी पर स्थित प्राचीन गुफाएँ है जो चट्टानों को काटकर बनायी गयी विश्व की सबसे पुरानी गुफाओं में से है।इनमें से अधिकांश गुफाओं का संबंध मौर्य काल से है जिनमें मगध सम्राट अशोक के शिलालेखों को देखा जा सकता है। pic.twitter.com/O1RmbrPmTK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 22, 2023
हर कोई अपने पुत्र को अपने से बड़ा देखना चाहता है
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार हैं, उनका जो भी निर्णय होगा, हम सभी को स्वीकार होगा. वहीं डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के उनके बेटे को सीएम बनाने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हर कोई अपने पुत्र को अपने से बड़ा देखना चाहता है तो मांझी जी अपने पुत्र को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं तो क्या गलत है. साथ ही उन्होंने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की बात कही.
प्राचीन स्थलों को तेजी से कर रहे विकसित
तेजस्वी यादव ने बिहार पर्यटन के विकास को लेकर कहा कि राज्य के बहुत से प्राचीन स्थलों को चिह्नित कर तेज़ी से हम उन्हें विकसित कर रहे हैं. दुर्गम स्थलों को सुगम बनाना, यात्रा व पर्यटन संबंधी सुविधाओं को सुलभ बनाना, वन एवं प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों को नगरीकरण के कुप्रभावों से बचाना हमारी प्राथमिकता है.