corona outbreak : तेजस्वी यादव ने जनहित में सरकार के सामने उठायी सात मांगे, जेडीयू ने ‘ये काम’ करने की दी नसीहत

राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना संकट के दौर में आम जनता के हित में सरकार से मदद की मांग शायराना अंदाज में उठायी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ''वक्त की दरकार, जनहित में हमारी पुकार. जनता है लाचार, हरसंभव सुनवाई करे सरकार.'' तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये सरकार से सात मदद जनता को मुहैया कराये जाने की मांग की है.

By Kaushal Kishor | April 10, 2020 4:40 PM

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना संकट के दौर में आम जनता के हित में सरकार से मदद की मांग शायराना अंदाज में उठायी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ”वक्त की दरकार, जनहित में हमारी पुकार. जनता है लाचार, हरसंभव सुनवाई करे सरकार.” तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये सरकार से सात मदद जनता को मुहैया कराये जाने की मांग की है.

तेजस्वी यादव की सात मांगें
  1. तीन माह के बिजली बिल माफ हो

  2. छात्रों की तीन माह की फीस माफ हो

  3. गैर राशन कार्डधारियों को भी आर्थिक सहायता मिले

  4. प्रवासी कामगारों तक राशन-भोजन की व्यवस्था हो

  5. बेरोजगारों को विशेष आर्थिक सहायता भत्ता मिले

  6. जनप्रतिनिधियों के अलावा उच्च अधिकारियों के वेतन में भी कटौती हो

  7. गरीबों और प्रवासी मजदूरों के राशन एवं राशि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो. प्राथमिकता पर इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये.

जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, दी ‘ये’ नसीहत

तेजस्वी यादव की मांग पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया है. साथ ही तंज कसते हुए निखिल मंडल ने कहा है कि गरीबों की हकमारी कर करोड़ों की संपत्ति कमाई है, उसे दान कर दीजिए. साथ ही कहा है कि यह कार्य टू-इन-वन होगा. इससे पाप भी कम होगा और लोगों की मदद भी हो जायेगी.

निखिल मंडल ने ट्वीट कर कहा है कि ”सलाह देने के लिए धन्यवाद. सरकार लगातार काम कर रही है, ये आप भी बिहार के बाहर रह कर देख पा रहे होंगे! एक सलाह है, आप अपने किये हुए पाप को कम कर सकते है. आपने जो गरीबों का हक मार कर करोड़ों की संपत्ति कमाई है, उसे दान कर दीजिए! बिलकुल टू-इन-वन काम है ये. पाप भी कम और लोगों को भी मदद!”

Next Article

Exit mobile version