Loading election data...

बिहार में नियुक्ति पत्र पर उठ रहे सवाल का तेजस्वी ने दिया जवाब, बोलें- आपराधिक सोच वाले लोग उठा रहे सवाल

तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र वितरण मुद्दे पर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग बयान देते हैं कि नियुक्ति एनडीए के समय की हैं. ऐसा अपराधी सोच के लोग कह रहे हैं. उनको पता होना चाहिये कि मंत्री आते और जाते हैं. मुख्यमंत्री ही सरकार के मुखिया होते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2022 8:46 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि हिन्दू मुस्लिम के नाम पर माहौल खराब किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों को किसी भी अपराधी को जाति, धर्म और पार्टी के नाम पर छोड़ना नहीं है. देश पहले है. शांति के बिना तरक्की नहीं आ सकती है. युवा ठेका की नौकरी अग्निवीर बनने की जगह बिहार में सिपाही बनने के लिये मेहनत कर रहे हैं. पुलिस में आवेदन की संख्या बढ़ गयी है. डिप्टी सीएम ऐतिहासिक गांधी मैदान में बुधवार को 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्त पत्र वितरण देने के लिये आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

आपराधिक सोच वाले नियुक्ति पर उठा रहे सवाल – तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वे जो कहते हैं उसे करते हैं. अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करते हैं. नियुक्ति पत्र वितरण मुद्दे पर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग बयान देते हैं कि नियुक्ति एनडीए के समय की हैं. ऐसा आपराधीक सोच के लोग कह रहे हैं. उनको पता होना चाहिये कि मंत्री आते और जाते हैं. मुख्यमंत्री ही सरकार के मुखिया होते हैं. सरकार का हर काम का श्रेय सीएम को जाता है. पहले नियुक्ति पत्र में घपला हुआ करता था अब एक साथ नियुक्त पत्र दिया जा रहा है. यह बात उनको पच नहीं रही है. गृह विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में सबसे अधिक नौकरी की संभावनाएं हैं.

महिला सिपाही के लिये शौचालय की जल्द व्यवस्था होनी चाहिये

डाक बंगला चौराहे की एक घटना का जिक्र कर फील्ड में तैनात महिला पुलिस कर्मियों की दिक्कतों को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. तेजस्वी ने कहा कि सड़कों पर ड़्यूटी कर रहीं महिला सिपाही के लिये शौचालय की जल्द व्यवस्था होनी चाहिये.

शराबबंदी कानून को लेकर दिलायी गई शपथ 

वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसी गांधी मैदान में लाखों लोगों को नौकरी- रोजगार देने की घोषणा की थी. 35 फीसदी आरक्षण का वादा किया था. दोनों काम किये जा रहे हैं. नवनियुक्त पुलिस कर्मियों से कहा कि आप लोगों को शराबबंदी कानून को लेकर वही शपथ दिलायी गयी है जो विधान सभा में विधायकों को दिलायी गयी थी.

बक-बक करने से कुछ नहीं होता – ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कानून में आधा फीसदी लोग ही भरोसा नहीं रखते हैं. वही कानून तोड़ते हैं. विपक्ष को लेकर कहा कि बक-बक करने से कुछ नहीं होता है. सीएम नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. एक साथ 35 फीसदी महिलाओं को नियुक्ति पत्र देने का अब तक इतिहास नहीं है.

बालू खाने की चीज नहीं – आमिर सुबहानी

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बालू और शराब माफिया के लालच में न आने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि बालू खाने की चीज नहीं है. अपना काम बेहतर करें. सीएम ने पुलिस में कैसे चमत्कारिक बदलाव किये इसकी जानकारी दी. सभी को शराबंदी कानून को लेकर शपथ दिलायी.

इतनों को मिला नियुक्ति पत्र

  • 1998 दारोगा

  • 215 सार्जेट

  • 8246 सिपाही

  • 3852 महिला

Next Article

Exit mobile version