Bihar News: 15 अगस्त से पहले बिहार में बनेगी RJD की सरकार? जानिए तेजस्वी यादव ने क्या दिया जवाब

Tejashwi Yadav reply mla bhai virendra news: बिहार विधानसभा का सत्र के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र के 15 अगस्त से पहले तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे वाले बयान पर जहां पटना में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं अब तेजस्वी ने खुद इसपर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सब नेताओं की इच्छा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 1:43 PM

बिहार विधानसभा का सत्र के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र के 15 अगस्त से पहले तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे वाले बयान पर जहां पटना में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं अब तेजस्वी यादव ने खुद इसपर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सब नेताओं की इच्छा है. उच्चस्तर पर इस तरह की कोई पहल नहीं हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन दूसरे लोगों को बताना चाहिए कि महंगाई क्यों बढ़ रही है.

आजतक चैनल के सीधी बात में तेजस्वी यादव ने कहा है कि नेताओं की कामना रहती है, लेकिन हम लोगों को कोई हड़बड़ी नहीं है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, ‘यह चोर दरवाजे से आई हुई सरकार है. इसलिए कल क्या होगा इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है.’

जनता का समर्थन हमारे साथ– तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार चुनाव में जनता का समर्थन महागठबंधन को मिला, लेकिन चुनाव आयोग का फैसला एनडीए (NDA) के पक्ष में रहा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में हम जनता के मुद्दे पर लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे.

भाई वीरेंद्र ने किया था दावा– मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने अपने एक बयान में कहा था कि 15 अगस्त से पहले तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और बिहार के पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे. भाई वीरेंद्र के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने भाई वीरेंद्र के इस बयान पर हमला बोला था.

Also Read: कांग्रेस के बिना विपक्ष की कामना बेमानी, यूपी चुनाव पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे तेजस्वी यादव

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version