Tej Pratap के बयान से नाराज हैं राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह? जानिए तेजस्वी यादव ने क्या दिया जवाब
tejashwi yadav latest news: पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह प्रेस वार्ता दूसरे विषय को लेकर है. हमारी पार्टी के भीतर कोई नाराजगी नहीं है. सबकुछ पार्टी में ठीक है
तेज प्रताप यादव के बयान पर क्या राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नाराज हैं? आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान इस सवाल का जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है और सबकुछ ठीक है. बताते चलें कि पिछले दिन तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम में जगदानंद सिंह का नाम लिए बिना हिटलर बता दिया था.
जातीय जनगणना को लेकर राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के पीएम मोदी को लिखे पत्र पर भी बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी को पत्र लिखे हुए हफ्तेभर हो गया, लेकिन अभी तक मिलने का वक्त नहीं दिया गया है. इसी दौरान पत्रकारों ने जगदानंद सिंह से जुड़ा सवाल पूछ दिया.
पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह प्रेस वार्ता दूसरे विषय को लेकर है. हमारी पार्टी के भीतर कोई नाराजगी नहीं है. सबकुछ पार्टी में ठीक है. बता दें कि छात्र राजद के एक कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर बता दिया था.
दफ्तर नहीं आ रहे हैं जगदानंद सिंह– राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह छात्र राजद के कार्यक्रम के बाद से ही प्रदेश दफ्तर नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे घर से ही सीसीटीवी के जरिए दफ्तर का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारों की चर्चा की मानें तो जगदानंद सिंह तेज प्रताप यादव के इस बयान से नाराज बताए जा रहे हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra