जातीय जनगणना पर RJD हुई आक्रामक, तेजस्वी यादव का ऐलान- ‘7 अगस्त को बिहार में करेंगे प्रदर्शन’

caste census latest news: अब राजद जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिश को लेकर बिहार में प्रोटेस्ट करने की तैयारी कर रही है. 7 अगस्त को राजद बिहार (RJD Bihar) के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. यह ऐलान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 5:31 PM

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लेकर प्रदर्शन करने के बाद अब राजद जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिश को लेकर बिहार में प्रोटेस्ट करने की तैयारी कर रही है. 7 अगस्त को राजद बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. यह ऐलान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि 7 अगस्त को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांग को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

इस संदर्भ में पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने राजद के सभी जिला अध्यक्षों ,सांसदों,पूर्व सांसद गण, वर्तमान और पूर्व विधायकों एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से कहा है कि इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर लें. छह अगस्त की शाम तक प्रदेश कार्यालय को इस संदर्भ में की गयी तैयारियों से अवगत करा दें.

उन्होंने अपने इस पत्र में लिखा है कि जिला मुख्यालयों की सड़कों पर प्रदर्शन कार्यक्रम रखे जायें. उल्लेखनीय है कि राजद जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश स्तर पर काफी आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए है. हाल ही में इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी और एक चिट्ठी सीएम को सौंपी थी.

Also Read: Bihar News: पेगासस मामले की हो सही तरीके से जांच, जनता दरबार के बाद बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version