22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में RJD नेताओं के साथ बैठक कर रहे तेजस्वी यादव, MP-MLA-MLC समेत तमाम जिलाध्यक्ष भी हुए शामिल

पटना में राजद की अहम बैठक बुधवार को बुलायी गयी. इसमें तमाम राजद सांसद विधायक और MLC समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी जुटे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी सियासी दलें जुट गयी हैं. राजद (RJD) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर एकबार बिहार भ्रमण पर निकलने वाले हैं. इससे पहले ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की एक अहम बैठक ली थी. उन्हें आवश्यक निर्देश दिए थे. वहीं बुधवार को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में अहम बैठक बुलाई गयी. जिसमें पार्टी के तमाम सांसद व विधायक समेत अन्य नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हैं.

पटना में राजद की अहम बैठक

बुधवार को पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय में आरजेडी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. यहां आरजेडी की ओर से अहम बैठक की जा रही है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह बैठक की जा रही है जिसमें राजद के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायकों, तमाम जिलाध्यक्षों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.

ALSO READ: ‘ई बिहरियन बड़ा…’ पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने फिर कर दी हल्की टिप्पणी, लोगों का रिएक्शन पढ़िए…

बैठक में शामिल होने से पहले तेजस्वी ने सरकार को घेरा

राजद की बैठक में तेजस्वी यादव भी शामिल होने अपने आवास से निकले. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने बिहार में अपराध से जुड़े सवालों का जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को घेरा. बता दें कि बैठक शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया और सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पिछले दिनों प्रदेश में हुई कुछ हत्या की घटनाओं का जिक्र किया है.

मंगलवार को प्रवक्ताओं की बैठक ले चुके हैं तेजस्वी

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार की शाम को अपने सरकारी आवास पर पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की एक अहम बैठक ली थी. इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि सत्ता पक्ष की कमजोरियों को सही ढंग से उजागर करें.आरोप का तार्किक ढंग से खंडन करें. तेजस्वी ने कहा की सत्ता पक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए उनकी असफलताओं को जनता के सामने लाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें