I-N-D-I-A में ममता बनर्जी के नेतृत्व को मानेगी RJD? जानिए तेजस्वी यादव क्या बोले…
इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा ममता बनर्जी ने जतायी तो इसपर तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. जानिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा...
India Alliance: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के गठबंधन I-N-D-I-A को लीड करने की इच्छा जाहिर की है. जिसके बाद विपक्षी खेमे में सियासी हलचल तेज है. विपक्षी खेमे के नेताओं की इसपर प्रतिक्रिया भी सामने आयी है. विपक्ष के नेताओं ने भी ममता बनर्जी को साथ दिया है और उनके फैसले का स्वागत किया है. शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत अन्य दिग्गज नेताओं के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव की भी इसपर प्रतिक्रिया आयी है.
ममता बनर्जी की इच्छा पर तेजस्वी यादव बोले…
ममता बनर्जी की इच्छा पर तेजस्वी यादव ने बयान दिया. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव खुलकर ममता बनर्जी के फैसले पर कुछ बोलने से बचते दिखे. हालांकि उन्होंने कहा कि इसका फैसला सबको मिलकर लेना है. जो सबकी राय बनेगी उसके बाद ही कुछ तय होगा. हमलोगों (RJD) ने इसपर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. हमारे समझ से इंडिया गठबंधन में जितने भी सीनियर नेता हैं उनमें कोई भी आए उसमें किसी बात की आपत्ति नहीं है.
ALSO READ: CBI Raid: बिहार में RPF का सिपाही 1 साल में बना करोड़पति, केवल किचेन बनवाने में लुटाया 27 लाख रुपया
ममता बनर्जी ने क्या इच्छा जाहिर की थी?
दरअसल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान अपनी इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें इंडिया गठबंधन को लीड करने का मौका मिला तो वो इसे सुचारू ढंग से चला सकती हैं. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की हार से जुड़े सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा था कि ‘मैनें इंडिया गठबंधन का गठन किया था. अब इसका प्रबंधन और मोर्चा चलाने वालों की जिम्मेवारी बनती है. और अगर वो नहीं चला सकते हैं तो मैं क्या करूं…’ इसके बाद जब उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर उन्हें इंडिया गठबंधन को लीड करने का मौका मिला तो वो इसे अच्छे से चला सकती हैं. बंगाल से बैठकर ही वो इसे चला लेंगी.
क्या दिल्ली है ममता बनर्जी का निशाना?
तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भी कहा कि ममता बनर्जी किसी भी जिम्मेवारी को निभाने के लिए तैयार है. लेकिन बंगाल उनकी पहली प्राथमिकता है. अभी दिल्ली में कोई बड़ा पद लेने का उनका इरादा नहीं है. वहीं ममता बनर्जी के फैसले का स्वागत व सम्मान शरद पवार, सुप्रिया सुले, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत आदि नेताओं ने किया है.