Tejashwi Yadav विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिला सशक्तीकरण के मद्देनजर शनिवार को यहां बड़ी घोषणा की. कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो जरूरतमंद महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान’ योजना लागू की जाएगी. इसके तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सरकार बनते ही एक महीने के भीतर इस योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचाया जायेगा. शनिवार को सुपौल जाने के क्रम में दिल्ली मोड़ स्थित एक होटल में वह मीडिया से बात कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष ने यह घोषणा करते हुए कहा कि महिलाएं खुश रहेंगी, तो घर, परिवार, समाज, राज्य व देश सब खुशहाल होगा.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व बढ़ते अपराध को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों पर तीखा हमला किया. कहा कि नीतीश कुमार का प्रशासन पूरी तरह विफल हो गया है. बिहार में कानून व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. मुख्यमंत्री महिला संवाद यात्रा के नाम पर दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई ठोस परिणाम नहीं दिखा. यह पैसा महिलाओं के विकास पर खर्च होना चाहिए था न कि दिखावे पर.
तेजस्वी ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. इसमें से पांच लाख नौकरी का वादा पूरा कर दिया. दावा किया कि अगर उनकी सरकार दोबारा बनती है तो बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए व्यापक कदम उठाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि मिथिला व सीमांचल जैसे पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया जायेगा. हम बिहार के हर क्षेत्र को समान रूप से विकसित करेंगे, ताकि राज्य पिछड़ेपन से उबर सके. डीएमसीएच एवं एम्स को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय है. इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार ने देशवासियों को धोखा दिया है. बड़े-बड़े वायदे खोखले साबित हुए हैं. जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अली अशरफ फातमी, राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, भोलू यादव, डॉ कुमार गौरव, ऋषि मिश्रा, समीर महासेठ, मोहन यादव, राकेश नायक आदि मौजूद थे.