Loading election data...

बिहार में CBI की इंट्री बंद करने पर बोले तेजस्वी यादव, दिक्कत संस्था से नहीं उसके राजनीतिक चरित्र से है

बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद किये जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीबीआई की रेड से कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि एजेंसी के पॉलिटिकल कैरेक्टर से हमारा विरोध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 1:10 PM

पटना. बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद किये जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीबीआई की रेड से कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि एजेंसी के पॉलिटिकल कैरेक्टर से हमारा विरोध है. जिस तरह भाजपा के इशारे पर ये एजेंसियां काम कर रही हैं, हम केवल उसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी ने इस बात को लेकर भी सवाल किया कि पिछले आठ वर्षों में भाजपा के किसी भी एमपी या विधायक के ठिकानों पर रेड नहीं पड़ी है.

ट्वीटर अकाउंट पर लिखा पोस्ट 

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है- ‘केंद्र सरकार ने बीते 8 वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है. 8 साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे. अभी हमारा सीबीआइ से विरोध संस्था से नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है.


राजनीतिक चरित्र से हमारा विरोध है

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहाँ के नेताओं पर ‘छापे मारकर’ अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है. भाजपा के लगभग 300 से ऊपर सासंद और 1000 से अधिक विधायकों पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी. इसलिए इनके राजनीतिक चरित्र से हमारा विरोध है.’

भाजपा ज्वाइन की वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गये

डिप्टी सीएम ने आगे कहा है, ‘बीते 8 वर्षों में विपक्ष के कई नेताओं पर इसी आइटी/इडी/सीबीआई के माध्यम से छापे पड़े. ढेर सारे आरोप तय हुए, गोदी मीडिया के माध्यम से चरित्रहनन हुआ, लेकिन जैसे ही उन कथित भ्रष्ट विपक्षी नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गये. कोई मंत्री बन गया तो कोई मुख्यमंत्री बन गया.’

Next Article

Exit mobile version