तेजस्वी यादव ने CBI याचिका पर दी प्रतिक्रिया, कहा BJP को सता रहा 2024 का डर
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा का पहला डर 2024 का है कि जो बिहार में हुआ वो पूरे देश में होने जा रहा है. इनका दूसरा डर है कि इनको पता है कि कुछ दिनों में बिहार में लाखों की संख्या में सरकारी नौकरी मिलेंगी.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करवाने के लिए सीबीआई ने कोर्ट का रुख किया है. IRCTC घोटाले में कोर्ट पहुंची सीबीआई को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इस पूरे मामले को 2024 चुनाव के पहले के डर बताया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का पहला डर 2024 का है कि जो बिहार में हुआ वो पूरे देश में होने जा रहा है. इनका दूसरा डर है कि इनको पता है कि कुछ दिनों में बिहार में लाखों की संख्या में सरकारी नौकरी मिलेंगी.
पूरा खेल 2024 को लेकर हो रहा : तेजस्वी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सीबीआई जांच में पूरा सहयोग किया है. जब भी सीबीआई को जरूरत पड़ी तो वो मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह पूरा खेल 2024 को लेकर हो रहा है. तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कहा कि सीबीआई को अगर ज्यादा परेशानी हो रही है और बार-बार छापेमारी करनी पड़ रही तो वह आकर उनके घर में कार्यालय खोल लें.
भाजपा दहशत में है
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा की भाजपा को 8-9 वर्ष हो गए लेकिन इन्हें जो 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष देना था इन्होंने अभी तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इनको लगता है कि बिहार में अगर नौकरी मिलने लगेगी तो हर राज्य में मांग उठेगी कि उस राज्य में भी लोगों को सरकारी नौकरी मिले. जो भाजपा की सरकार कर ही नहीं सकती है. इसी कारण से भाजपा दहशत में है और किसी तरह से रोजगार के मुद्दे को किनारे करवाना चाहती है.
Also Read: RJD कार्यालय पहुंचे लालू यादव और तेजस्वी यादव, स्वागत में खड़े रहे जगदानंद सिंह
जगदा बाबू प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुन कर आएंगे
डिप्टी सीएम ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कहा की जगदानंद बाबू राजद के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुन कर आएंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को कर दी जाएगी. उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि चुनाव तो आते रहेंगे लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब देंगे ये बताइए.