17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक फायदे के लिए बीपीएससी आंदोलन को हाईजेक किया, पढ़िए तेजस्वी ने सीएम को लेकर क्या कहा

BPSC Protest तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि ये बातें आंदोलन में कोई छात्र नहीं हैं. वहां पर फिल्म चलाया जा रहा है. आंदोलन के नाम पर चल रहे फिल्म में एक्टर है डायरेक्टर हैं प्रोड्यूसर हैं और वैनिटी वैन है.

BPSC Protest: बीपीएससी छात्रों का जो आंदोलन चल रहा था उसे कुछ लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया गया. उसे डायवर्ट किया गया और कुचलना का प्रयास किया गया. कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए छात्रों की बीपीएससी आंदोलन को हाईजैक करने का काम किया है. उक्त बातें नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव द्वारा भभुआ में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कही.

उन्होंने आगे कहा कि पहले छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था. इसको लेकर छात्रों ने लाठी खाई, उनके ऊपर एफआईआर हुआ. छात्र जेल गए और फिर बाद में छात्र ही इस आंदोलन से बाहर हो गए. क्योंकि कुछ लोगों द्वारा इस आंदोलन को हाईजैक कर लिया गया. छात्रों के इस आंदोलन का हम राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं.

प्रशांत किशोर पर तंज

छात्र भी नहीं चाहते थे कि इस आंदोलन का राजनीतिकरण हो या राजनीतिक पार्टी इसमें शामिल हो. लेकिन कुछ लोग जबरन अपने फायदे के लिए इसका राजनीतिकरण किया. आज की स्थिति है कि उस आंदोलन में कोई छात्र नहीं हैं. वहां पर फिल्म चलाया जा रहा है. आंदोलन के नाम पर चल रहे फिल्म में एक्टर है डायरेक्टर हैं प्रोड्यूसर है और वैनिटी वैन है. और फिल्म दिखाया जा रहा है.

इसे सिर्फ छात्रों को नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई कौन करेगा. तेजस्वी ने प्रशांत किशोर पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए ये बातें कही.सरकार के द्वारा छात्रों की मांग समस्या को नजरअंदाज किए जाने के कारण आज बिहार के छात्र कितना बड़ा नुकसान झेल रहे हैं. मुख्यमंत्री छात्रों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है. बीपीएससी के अध्यक्ष से छात्रों को मिलने नहीं दिया जा रहा है.

और कुछ लोग इस विषय पर राजनीति करने में अपने फायदे के लिए लगे हुए हैं. मुझे भी छात्रों के मुद्दे पर राजनीति करना होता तो मैं लाखों लोगों को बुलाकर गांधी मैदान को भर देता. लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना था मैने छात्रों का हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों को पूरा करने के लिए विधानसभा में मामले को उठाया. नेता विरोधी दल होने के नाते मुख्यमंत्री को दो-दो बार पत्र लिखा.

लेकिन सरकार के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया छात्रों ने मुझे कटिहार में वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क साधा मैं तत्काल हाजिर हो गया उनकी समस्या कुदुर करने के लिए मैं लगातार प्रयास करता रहा मैं नहीं चाहता था कि छात्रों के आंदोलन का राजनीतिकरण हो लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका राजनीतिकरण किया गया जिसका नतीजा है कि आप छात्रों का आंदोलन पूरी तरह से डाइवर्ट हो गया है.


मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर कसा तंज


मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा में हर जिले में जाकर विकास कार्यों को देख रहे हैं. नए-नए विकास की योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि यह मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा नहीं है. बल्कि यह दुर्गति यात्रा है. यात्रा के नाम पर दो अरब 25 करोड 78 लख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. यह यात्रा अधिकारियों के लूट की छूट यात्रा है. मुख्यमंत्री जी टायड हो चुके हैं, रिटायर्ड अधिकारियों के साथ सरकार चला रहे हैं.


राज्य में मंत्रियों की कोई हैसियत नहीं


नीतीश कुमार के राज मैं भाजपा के कौन से मंत्री क्या बयान दे रहे हैं इसका कोई वैल्यू नहीं है क्योंकि नीतीश कुमार के राज में किसी भी मंत्री की कोई हैसियत नहीं है इसलिए उनके द्वारा दिए गए बयान करना कोई मतलब है और ना ही इस पर जवाब देने की कोई जरूरत है उक्त बातें तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के द्वारा बीते दिनों दिए गए एक बयान पर उनके द्वारा कहा गया साथी तेजस्वी यादव ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के पास बिहार में कोई चेहरा नहीं है ना कोई नेता है जिसके नाम पर वह चुनाव लड़ सके आज भी वह पिछलगू बनी हुई है


ईडब्ल्यूएस आरक्षण का मैं नहीं किया कभी खिलाफत


तेजस्वी यादव ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कभी भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विरोध नहीं किया गया बल्कि जब मैं सरकार में आया तब आरक्षण का दायरा 50% से बढ़कर 75% किया जिसमें 15% दलित और पिछड़ों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया और 10% ईडब्ल्यूएस के लिए बढ़ाया गया था लेकिन भाजपा के लोग इसे नहीं होने दे रहे हैं जब नीतीश कुमार उनके साथ गए तो 75% आरक्षण की दायरा को घटा दिया गया

सभी परिवार को मिलेगा 200 यूनिट फ्री बिजली


तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार के सभी परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इसके साथ ही इस स्मार्ट मीटर की समस्या जिससे अधिक बिजली मिल आ रहा है, उसे लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. इस तरह से जो वृद्धा पेंशन या सामाजिक सुरक्षा का पेंशन दिया जाता है, उसे 400 से बढ़कर 1500 करेंगे. माई बहीन मान योजना के तहत हर महिला के खाते में₹2500 हर महीने दिया जाएगा. 2022 में जब हम नीतीश कुमार के साथ सरकार में आए तो 5 लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. अगर मेरी सरकार फिर आती है तो इसी तरह से लोगों को नौकरी मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

मैंने काफी कम समय में इतना काम किया है कि जिसे बिहार की जनता ने देखा है. स्पोर्ट्स पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, आईटी पॉलिसी बनाया. उद्योग में 50 लाख करोड़ के निवेश के लिए एमओयू साइन हुआ. बीजेपी के लोगों के पास एक मुद्दा नहीं है. उनके पास एक काम नहीं है, जिसे वह गिना सकते हैं. केंद्र में बिहार के मंत्री हैं, वह एक भी काम बिहार के लिए नहीं किया. हमारे सरकार से हटते हैं एक बार फिर पेपर लीक, छात्रों पर लाठी चार्ज ब्लॉक थाना दाखिल खारिज जमीन सर्वे में भ्रष्टाचार चरम पर बढ़ गया है.


कार्यकर्ताओं की सुनी समस्या


पत्रकारों से बात करने के बाद तेजस्वी यादव शहर के लिच्छवी भवन में कार्यकर्ता दर्शन से संवाद कार्यक्रम के तहत जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र से आए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ संवाद किया. जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र की समस्या विस्तार से बताई गई.

इस संवाद के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ते हुए पूरी ताकत से आगामी विधानसभा चुनाव में काम करने का आवाहन किया. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर रामगढ़ से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अजीत सिंह राज्यसभा सांसद संजय यादव जिला अध्यक्ष अकलू राम सहित अन्य लोग इस दौरान मौजूद रहे. इनके अलावा कार्यक्रम की व्यवस्था राष्ट्रीय जनता दल के गया स्नातक क्षेत्र से उम्मीदवार रहे डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह, भोला यादव, मुकेश कुमार, जगनारायण यादव सहित अन्य लोग भी लग रहे.

ये भी पढ़ें.. BPSC Protest: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और तेजस्वी से की ये मांग, पढ़िए क्यों कहा मंच पर सबका स्वागत है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें