14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा को दिया चैलेंज, बोले- एक नहीं दस मुकदमा कर लें

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने द्वारा तेजस्वी यादव पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही थी. जिसके जवाब में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कोलकाता से लौटने के बाद कहा कि विजय सिन्हा एक नहीं दस केश कर लें.

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत पर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि विजय सिन्हा उनपर एक नहीं दस मुकदमा कर लें. दरअसल तेजस्वी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद (EZCC) की हुई बैठक में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनसे पूछा गया था कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आप पर मानहानी का मुकदमा करने जा रहे हैं. जिसके जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी.

ममता बनर्जी से भी कई मसलों पर बातचीत हुई

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में बिहार के एजेंडे को सबके सामने रखा गया है. झारखंड पेंशन मामला, फरक्का बराज सहित कई और भी गंभीर मुद्दे इस बैठक में सामने रखे गए. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी कई मसलों पर बातचीत हुई है.

क्या कहा था विजय सिन्हा ने 

दरअसल बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने शराब बरामदगी मामले में अपने समधी का नाम घसीटे जाने व उनको बदनाम किये जाने के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की चेतावनी दी थी. शनिवार को उन्होंने कहा था कि यह खबर पूरी तरह भ्रामक एवं असत्य है. इस पर चर्चा एवं प्रतिक्रिया देने वाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधायक भाई बीरेंद्र एवं शकील अहमद खां अगर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. इसी बात के जवाब में तेजस्वी यादव ने यह प्रतिक्रिया दी है.

Also Read: छपरा शराब कांड पर बोले सुशील मोदी, कानून में है मुआवजे का प्रावधान, जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएगी बीजेपी
बैठक में कई नेता रहें मौजूद 

कोलकाता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद (EZCC) की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, ओडिशा के मंत्री प्रदीप कुमार अमेत और तुषार कांति बेहरा शामिल हुए थे. कोलकाता में राज्य सचिवालय नबान्न स्थित सभागार में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें