VIDEO: तेजस्वी यादव की सिक्योरिटी घटायी गयी, अब Z+ सुरक्षा घेरे में रहेंगे बिहार के दोनों नए उपमुख्यमंत्री

बिहार में नयी सरकार बनने के बाद भाजपा कोटे से बने दोनों उपमुख्यमंत्रियों को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. राज्य सरकार की ओर से डिप्टी सीएम को यह सुरक्षा मिली है. जबकि तेजस्वी यादव की सुरक्षा अब घटा दी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 31, 2024 3:11 PM

बिहार में नयी सरकार बनने के बाद दोनों उपमुख्यमंत्री को Z+ श्रेणी की सुरक्षा दे दी गयी है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य सरकार की ओर से ये सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. बता दें कि दोनों नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से पहले सुरक्षा दी गयी थी. विजय सिन्हा को Y कैटेगरी तो सम्राट चौधरी को Z कैटेगरी की सुरक्षा पहले दी गयी थी. अब राज्य में एनडीए की सत्ता बनने के बाद दोनों को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी है. इधर राजद सत्ता से बाहर आयी तो तेजस्वी यादव से जेड प्लस की सुरक्षा वापस ले ली गयी. उनकी सुरक्षा घंटाकर मंत्री स्तर की कर दी गयी है. जानिए अब कैसा होगा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का सुरक्षा घेरा..

Next Article

Exit mobile version