Bihar News: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वकील ने जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार को 12 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है. नोटिस में लिखा गया है कि 21 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमारे मुवक्किल पर गलत और दुर्भावनापूर्ण तरीके से वित्तीय कदाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है. इसमें विशेष रूप से वेतन घोटाले में उनकी भागीदारी का आरोप लगाया गया है. जो पूरी तरह से निराधार है. इसका स्पष्ट उदेश्य जनता को गुमराह करना और जनता की नजर में हमारे मुवक्किल की छवि को धूमिल करना था.
जदयू नेता को भेजे गए नोटिस में क्या है?
तेजस्वी यादव के वकील के द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि इस तरह का आरोप हमारे मुवक्किल की छवि और प्रतिष्ठा को बदनाम करने एवं धूमिल करने के गुप्त इरादे से लगाया गया है. ऐसे में हमारे मुवक्किल अपनी मानसिक पीड़ा व अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की हानि के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में 12 करोड़ रुपये और इस कानूनी नोटिस की लागत के रूप में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस कानूनी नोटिस मिलने के 10 दिनों के भीतर बिना शर्त माफी जारी करें और साथ ही 12 करोड़ 10 लाख रुपये का भुगतान करें. ऐसा नहीं करने पर हमें हमारे मुवक्किल से कानूनी कार्रवाई शुरू करने और महानहानि के लिए आपराधिक मुकदमा दायर करने का स्पष्ट निर्देश है.
ALSO READ: ‘कब से खेल चल रहा था..?’ IAS संजीव हंस और गुलाब यादव को आमने-सामने बैठाकर ED ने जानिए और क्या पूछा…
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या लगाए थे आरोप?
दरअसल, नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव पर मेरा आरोप है इनकम घोटाला है. वह भी उनका खुद का इनकम. सैलरी घोटाला.. चुनावी घोषणा में तेजस्वी यादव खुद के हलफनामे में कहते हैं कि हमारी महीने की आमदनी 11812 रुपए 50 पैसे है. जबकि मूल वेतन ही 40 हजार प्रति माह मिलता है. कैबिनेट मंत्री का दर्जा, नेता प्रतिपक्ष, उपमुख्यमंत्री तक रहे.
सैलरी घोटाला का क्यों लगाया आरोप?
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि 2015 के हलफनामा में तेजस्वी यादव की आमदनी 1 लाख 41 हजार 750 रुपए सलाना है. और कर्ज ये लोगों को बांट देते हैं 1 करोड़ 13 लाख का. तेजस्वी यादव आप लोकधन ले रहे हैं. वेतन के मामले में आपका दिया हलफनामा गलत नहीं बोलता. आपने सैलरी घोटाला किया है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा था कि मामला कोर्ट तक लेकर वो जाएंगे.