Video:’मंत्री जी के भाई ने पिस्टल की नोंक पर जमीन लिखवाया..’ तेजस्वी यादव ने अपहरण का CCTV फुटेज दिखाया
Video: तेजस्वी यादव ने बेतिया अपहरण मामले का CCTV फुटेज दिखाया और जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि अनेकों अपराध के बाद भी मंत्री जी का भाई खुला घूम रहा है.
बिहार में बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर दबंग ले गए. उसे एक बड़े होटल में साथ लेकर गए फिर कुछ देर के बाद वापस भेज दिया. इस मामले में जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार, युवक से जबरन जमीन लिखवाया गया है. हालांकि घटना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू हुई है. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बेतिया पहुंचे और प्रेस कांफ्रेंस करके घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने रखा. मंत्री के भाई पर उन्होंने हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने बोला हमला
तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर बड़ा हमला बोला है. बेतिया में प्रेस-कांफ्रेंस करके उन्होंने इस मामले को उठाया. तेजस्वी ने कहा कि -‘ मंत्री जी के भाई इसमें साफ-साफ दिखा गया कि होटल वगैरह कहीं ले जाकर पिस्टल के दम पर जमीन लिखवाया’. राजद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन अपराधिक प्रवृति के लोग को गिरफ्तार नहीं किया जाता है. तेजस्वी ने कहा कि इस व्यक्ति पर एक नहीं बल्कि दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन ये व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है.
ALSO READ: बिहार में अपहरण करके ले गए युवक को जंगल में छोड़कर भागे बदमाश, पुलिस कर रही थी ताबड़तोड़ छापेमारी
सीसीटीवी फुटे में कैद हुई घटना
दरअसल, एक युवक को जबरन अपने साथ खींचकर एक दबंग लेकर गए थे. इसका वीडियो फुटेज बाहर आया तो सियासी महकमे में भी हड़कंप मच गया. आरोपी एक नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दिन दहाड़े पिस्टल की नोक पर अपहरण के इस मामले ने पुलिस महकमे को भी चुनौती दी है. जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महनागनी के शिवपुजन महतो को अगवा किया गया था.
जबरन जमीन लिखवा लेने की चर्चा
घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि हाफ स्वेटर पहने हाथ में पिस्टल लटकाए एक व्यक्ति शिवपुजन महतो को खींचकर ले जा रहा है. उसे अपनी कार में बैठाकर वहां से निकल जाता है. आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो हैरान रह गए लेकिन भय से कोई कुछ नहीं बोल सका. बताया जा रहा है कि शिवपूजन को एक होटल में लेकर गए और जबरन उसकी जमीन को लिखवा लिया गया.
आरोपी पर केस दर्ज किया गया
इधर, बेतिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आरोपित के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपित स्व कृष्ण प्रसाद का पुत्र पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पीनू (उम्र 48 वर्ष) है.