Bihar Politics: ‘पिता के बाद बेटा भी जंगल राज की…’, बिहार बीजेपी चीफ ने तेजस्वी पर जमकर बोला हमला
Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि विपक्षी पार्टी के लोग संस्कारहीन हो गए हैं. ये लोग बिहार में गंदगी फैलाना चाहते हैं.
Bihar Politics: महाकुंभ पर विपक्षी नेताओं के बयान पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है. दिलीप जायसवाल ने कहा, “विपक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है, जिस तरीके की भाषा का उपयोग किया जा रहा है, वह संस्कारविहीन है. अभी तक हम लोग जंगल राज बोलते थे, लेकिन 2005 से 2024 तक यानी 20 बरस के बाद अब पिता के बाद उनका बेटा भी जंगल राज की भाषा बोल रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “ये लोग बिहार में गंदगी फैलाना चाहते हैं और इसलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. राजनीति और वोटबैंक के लिए ये लोग सनातन धर्म को भूल रहे हैं और ऐसे लोगों को भगवान कभी भी माफ नहीं करेगा.”
डीके टैक्स पर क्या बोले मंत्री
दिलीप जायसवाल ने बिहार में डीके टैक्स को लेकर चल रही सियासत के सवाल पर कहा, “नीतीश कुमार के शासन में किसी के टैक्स की बात नहीं चलने वाली है. मैं खुद राजस्व मंत्री हूं और हमारे यहां आकर सब कुछ देख सकते हैं. हमारे यहां किसी तरह का भ्रष्टाचार मुख्यालय या सचिवालय में नहीं हो सकता है.” बिहार बंद पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “प्रशांत किशोर और पप्पू यादव दोनों एक हैं और वे लुका-छुपी खेल रहे हैं. उनको ऐसा लगता है कि अब उनकी राजनीति खत्म होने वाली है.”
राहुल गांधी के जहाज पर जो भी चढ़ेगा, वह डूबेगा
दिलीप जायसवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन या राहुल गांधी के जहाज पर जो भी चढ़ेगा, वह डूब जाएगा. इन लोगों को मालूम है कि वे आगे डूबने वाले हैं तो इसलिए ये लोग उछल-कूद करके भागना चाहते हैं. दिलीप जायसवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के क्राउड फंडिंग के दावे पर कहा, “उनको विदेश से फंडिंग होती है, पहले उन्हें उसका खुलासा करना चाहिए. आज मीडिया को इस पर चर्चा करनी चाहिए और आतिशी तथा केजरीवाल से पूछना चाहिए कि विदेश से कितनी फंडिंग ली है.”
इसे भी पढ़ें: लालू यादव हो चुके हैं राजनीतिक रूप से नजरबंद, जदयू एमएलसी ने किया बड़ा दावा
गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी, अखिलेश पर बोला हमला
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को महाकुंभ के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुंभ से देश और विदेशियों के सनातनियों में खुशी की लहर है. अगर कुंभ से दिक्कत है तो तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ओवैसी जैसे लोगों को है, जो देश में शरिया कानून लाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को कुंभ से नफरत है.
इसे भी पढ़ें: दही-चूड़ा भोज के बाद रफ्तार पकड़ेगी बिहार की सियासत, सभी राजनीतिक दलों ने शुरू की तैयारी