लालू यादव की राह पर चले तेजस्वी यादव, गौशाला पहुंच कर गायों के साथ बिताए खास पल, देखें वीडियो

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें गायों के साथ वक्त बिताते देखा जा सकता है.

By Anand Shekhar | March 12, 2024 6:36 PM

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की राह पर चल पड़े हैं. तेजस्वी अपने पिता की तरह गायों के साथ दिन गुजार रहे हैं. मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह गायों के साथ कुछ पल बिताते और उनका हालचाल भी लेते नजर आ रहे हैं.

मंगलवार की सुबह अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ वक्त निकाल कर तेजस्वी यादव राबड़ी आवास स्थित गौ शाला पहुंचे. जहां वो घूमते हुए गौ पालकों को कुछ निर्देश दे रहे थे. साथ ही वो गायों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं. तेजस्वी यादव इससे पहले भी गौ माता के साथ समय व्यतीत करते देखे जा चुके हैं. उन्होंने अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत गौ माता की पूजा के साथ की थी.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

तेजस्वी सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता. हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है.

गाय से लालू परिवार का है पुराना नाता

दरअसल, लालू परिवार का गौ पालन और गाय से पुराना रिश्ता है. राबड़ी देवी और लालू यादव हमेशा से गाय-भैंस पालते रहे हैं. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिनमें उन्हें गाय के साथ समय बिताते देखा जा सकता है. लालू यादव भी अक्सर अपने इंटरव्यू और कई अन्य महत्वपूर्ण काम गौ शाला में किया करते थे. उनके कई टीवी इंटरव्यू गौ शाला में ही हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version