बिहार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, जानिए किस लक्ष्य के लिए काम कर रहे डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव ने कहा कि महगठबंधन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. अभी हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है 2024 के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाना. वहीं ललन सिंह के बयान को भी उन्होंने सही बताया.
बिहार के सियासी गलियारों में आए दिन राजद नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग करते रहते हैं. वहीं जदयू और महागठबंधन के अन्य दलों की राय इस मामले में अलग है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने अब सीएम बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने सीएम बनने की कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो अभी सीएम बनने की जल्दबाजी में नहीं हैं. अभी उनका लक्ष्य 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है.
भाजपा को सत्ता से हटाना है लक्ष्य
तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है. उन्होंने कहा कि महगठबंधन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. अभी हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है 2024 के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाना. उन्होंने कहा कि हम अपने स्वार्थ के लिए सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में नहीं रहने दे सकते, और जहां तक मेरे सीएम बनने की बात है तो मुझे कोई जल्दी नहीं है.
ललन सिंह के बयान पर बोले डिप्टी सीएम
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से 2025 में तेजस्वी यादव के सीएम बनने पर कहा था कि अभी 2025 आने में समय है. महागठबंधन का नेतृत्व 2025 में कौन करेगा उस वक्त देखा जाएगा. इस बात पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा कि आखिर ललन सिंह ने गलत क्या कहा, नेतृत्व का फैसला तो तभी होगा जब समय आएगा. उन्होंने कहा कि 2025 या 2030 की ही तो बात काही जा रही है. यह तो अच्छा है, तब तक हम और अनुभव प्राप्त कर लेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा हमारा अभी एक ही टारगेट है. 2024 में भाजपा को बिहार में एक भी सीट न मिल सके.
Also Read: होली के बाद सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव, RJD विधायक ने बतायी नीतीश-तेजस्वी में हुई डील वाली बात
राजद नेता तेजस्वी को सीएम बनाने की कर रहे मांग
बिहार में बीते कई दिनों से नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के सवाल को लेकर बवाल मचा हुआ है. राजद नेता लगातार बोल रहे हैं कि अब नीतीश कुमार पीएम पद के लिए अपने दावेदारी पेश करनी चाहिए और तेजस्वी को बिहार के सीएम की कुर्सी सौंप देनी चाहिए. वहीं इस बात पर ललन सिंह का कहना है की 2025 में देखा जाएगा की महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा. इससे पहले जीतन राम मांझी ने भी अपने बेटे को सीएम पद के लिए उम्मीदवार बताया था.