बिहार में 6 दिन में 3 पुल ढहने पर तेजस्वी यादव का तंज- पुल खुदकुशी कर रहे या उन्हें चूहे कुतर रहे हैं
Tejashwi Yadav On Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने की लगातार हो रही घटनाओं पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में सरकार पर प्रहार किया है. जनाइए उन्होंने क्या कहा...
Bihar Bridge Collapse : बिहार में बीते 6 दिनों में अररिया, सीवान और पूर्वी चंपारण में जिलों में पुल गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. जिस पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज भी कसा है.
पुल खुदकुशी कर रहे हैं : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले. 18 वर्षों के मुख्यमंत्री और बेचारे दो-दो उपमुख्यमंत्री तो इन सबके बारे में जानते ही नहीं है. जानकर कर भी क्या लेंगे? ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल खुदकुशी कर रहे है या चूहे पुल कुतर रहे है.
तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर तंज
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री कहेंगे, “भाइयों और बहनों, चुपचाप पुल को गिरते हुए देखो वरना तथाकथित जंगलराज आ जाएगा. पुल का गिरना एक्ट ऑफ गॉड है. ये मोदी की गारंटी से भी बड़ी गारंटी वाले पुल थे लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे कंक्रीट का पुल क्या कर सकता है? मित्रों, बोलो- जय श्री राम!”
मुख्यमंत्री पर किया कटाक्ष
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री कहेंगे कि, “पहले पुल गिरता था जी? अब हम लोग एक साथ आ गए है तो पुल गिर रहे है. जान लीजिए, एक-एक पुल गिर रहा है. गिर रहा है तो गिर रहा है. ऊ लोग इ किया है जी? ऊ लोग नदी और पानी के साथ मिल ई सब गड़बड़ करता रहता है. हम सब जांच कराएंगे.
छह दिन में गिरे तीन पुल
बिहार में पिछले छह दिनों में एक के बाद एक तीन पुल ढह गए. पहले अररिया और सीवान में, अब पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड में पुल ढहने की घटना हुई है. 17.95 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 करोड़ 59 लाख 25 हजार 602 रुपये की लागत से किया जा रहा था. लेकिन निर्माण कार्य के दौरान ही यह पुल ढह गया. जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है.
Also Read: Bihar Bridge Collapsed: बिहार के मोतिहारी में गिरा पुल, हफ्तेभर में तीसरी ऐसी घटना