Bihar News: Tejashwi yadav ने तंजात्मक लहजे में सीएम Nitish kumar को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
Bihar News: राजद (RJD) नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav ) ने सोमवार को एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) को तंजात्मक लहजे में बधाई दी.
Bihar News: राजद (RJD) नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav ) ने सोमवार को एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) को तंजात्मक लहजे में बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) को भी मेंशन किया है.
राजद नेता ने ट्वीट किया- सभी मानकों पर लगातार नीचे से टॉप पर रहने वाले 15 साल के लिए मुख्यमंत्री जी को बधाई! यह शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अपराध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, प्रदूषण, प्रवास, विकास, बेरोजगारी और खराब शासन के लिए है. दरअसल तेजस्वी यादव ने जो रिपोर्ट ट्वीट की है उसमें आईआईटी द्वारा अलग अलग शहरों की अलग अलग रैंकिंग की गई है.
Congratulations to 15 years selected CM @NitishKumar ji for consistently hitting Top from BOTTOM on all parameters! Be it education, health, agriculture, crime, corruption, communalism, pollution, migration, development, unemployment & bad governance.
CC- PM @narendramodi ji pic.twitter.com/z2SD9LZ2Sa
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 7, 2020
कुल सात ऑप्शन में में पांच ऑप्शन में बिहार की राजधानी पटना को बॉटम (सबसे पीछे) रखा गया है. जो आॉप्शन है उसमें बुनियादी सुविधा, आर्थिक विकास इसके अलावा सेफ्टी और सुरक्षा साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में पटना का नाम बॉटम में है. इसके अलावा लिंग भूमिका में भी पटना का नाम बॉटम में है. सिर्फ पर्यावरण और यातायात वाले ऑप्शन में पटना की जगह किसी दूसरे शहर का नाम बॉटम में है.
Posted By: Utpal kant