Bihar News: Tejashwi yadav ने तंजात्मक लहजे में सीएम Nitish kumar को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

Bihar News: राजद (RJD) नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav ) ने सोमवार को एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) को तंजात्मक लहजे में बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 4:36 PM

Bihar News: राजद (RJD) नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav ) ने सोमवार को एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) को तंजात्मक लहजे में बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) को भी मेंशन किया है.

राजद नेता ने ट्वीट किया- सभी मानकों पर लगातार नीचे से टॉप पर रहने वाले 15 साल के लिए मुख्यमंत्री जी को बधाई! यह शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अपराध, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, प्रदूषण, प्रवास, विकास, बेरोजगारी और खराब शासन के लिए है. दरअसल तेजस्वी यादव ने जो रिपोर्ट ट्वीट की है उसमें आईआईटी द्वारा अलग अलग शहरों की अलग अलग रैंकिंग की गई है.

कुल सात ऑप्शन में में पांच ऑप्शन में बिहार की राजधानी पटना को बॉटम (सबसे पीछे) रखा गया है. जो आॉप्शन है उसमें बुनियादी सुविधा, आर्थिक विकास इसके अलावा सेफ्टी और सुरक्षा साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में पटना का नाम बॉटम में है. इसके अलावा लिंग भूमिका में भी पटना का नाम बॉटम में है. सिर्फ पर्यावरण और यातायात वाले ऑप्शन में पटना की जगह किसी दूसरे शहर का नाम बॉटम में है.

Also Read: Sushil Modi: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी आज लेंगे राज्यसभा का सर्टिफिकेट, बनाएंगे ये रिकॉर्ड

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version