BPSC Re-Exam मामले में अब तेजस्वी यादव के निशाने पर चिराग पासवान, बोले- सत्ता के लालच में नहीं उठा रहे आवाज

BPSC Re-Exam: तेजस्वी यादव ने बीपीएससी पुनर्परीक्षा को लेकर चिराग पासवान के बयान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में चिराग सवाल नहीं उठा रहे हैं.

By Anand Shekhar | January 17, 2025 6:48 PM

BPSC Re-Exam : बिहार में 70वीं BPSC प्री परीक्षा पेपर लीक और परीक्षा केंद्रों पर धांधली को लेकर सियासत गरमाई हुई है. अब इस मामले राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान सत्ता के लालच में बीपीएससी में हुई धांधली पर चुप हैं और छात्रों के भविष्य से समझौता कर रहे हैं.

तेजस्वी ने चिराग पर साधा निशाना

ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा गया है, ‘चिराग पासवान मानते हैं कि BPSC पेपर लीक हुआ है. 22 से अधिक सेंटर पर धांधली हुई है. खुद इनके परिवार के बच्चे भी प्रभावित हुए हैं. लेकिन चिराग साथ ही कह रहे हैं कि अगर विपक्ष में होते तब आवाज उठाते, अभी गठबंधन में हैं तो चुप रहेंगे.’

तेजस्वी यादव ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि इसका मतलब है कि चिराग पासवान सीधे तौर पर कह रहे हैं कि उन्हें छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है. सत्ता में बने रहने के लालच में वे छात्रों की तो दूर, अपने ही परिवार के बच्चों के लिए भी आवाज नहीं उठाएंगे. वे अपने परिवार को न्याय भी नहीं दिला पाएंगे. उन्हें बस सत्ता चाहिए, चाहे इसकी कीमत छात्रों की बर्बादी ही क्यों न हो. चाहे बिहार की बर्बादी ही क्यों न हो.

Also Read : चिराग पासवान ने की BPSC री-एग्जाम की मांग, बोले- ‘सरकार में हूं इसलिए धरना-आंदोलन नहीं कर सकता…’

क्या कहा था चिराग पासवान ने?

दरअसल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा था, ‘मैं और मेरी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के साथ है. मेरा मानना ​​है कि परीक्षा में कुछ धांधली हुई है. कुछ अनियमितताएं की गई हैं, जिसके कारण दोबारा परीक्षा की जरूरत पड़ी है. अगर मैं विपक्ष में होता तो सरकार तक बात पहुंचाने के लिए आंदोलन और धरना करता, लेकिन मैं अभी भी सरकार का हिस्सा हूं, इसलिए गठबंधन की मर्यादा मुझे इस तरह के आंदोलन या धरने का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं देती.’

Also Read : आज सुबह 9 बजे सहरसा जंक्शन से खुलेगी कुंभ मेला स्पेशल

Next Article

Exit mobile version