Bihar News: तेजस्वी अपनी दुल्हन लेकर अभी नहीं आएंगे बिहार! जानिये किस कारण टला पटना आगमन का प्रोग्राम
तेजस्वी यादव अपनी दुल्हन राजेश्वरी को लेकर अभी पटना नहीं आ रहे हैं. खरमास के कारण नवदंपति के प्रथम आगमन के कार्यक्रम को टाल दिया गया है. अब नये साल में ही तेजस्वी अपनी दुल्हन लेकर बिहार आएंगे.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का विवाह तो संपन्न हो चुका लेकिन अब बिहार में उनके समर्थकों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब नेता प्रतिपक्ष अपनी दुल्हन लेकर पटना आएंगे. शनिवार को राबड़ी देवी पटना पहुंच गयीं लेकिन तेजस्वी और उनकी पत्नी के आगमन को लेकर अभी उनके समर्थकों को और इंतजार करना पड़ सकता है.
अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव का विवाह संपन्न कराकर राबड़ी देवी शनिवार को दिल्ली से पटना लौटीं. लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि तेजस्वी और उनकी दुल्हन की झलक कब मिलेगी. लेकिन इसके लिए अब नये साल का इंतजार करना पड़ सकता है. राबड़ी देवी के साथ पटना आए भोला यादव ने इस बात की जानकारी दी है कि अभी नवदंपत्ति बिहार नहीं आ रहे हैं.
तेजस्वी व उनकी दुल्हन के बिहार आने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. इसकी बड़ी वजह खरमास का महीना है जिसे हिन्दू धर्म में अशुद्ध माना जाता है. खरमास में कोई शुभ कार्य नहीं किये जाने की मान्यता है. राबड़ी देवी ने बताया कि रविवार के दिन यात्रा शुभ नहीं माना जाता इसलिए तेजस्वी अपनी दुल्हन को लेकर पहली बार इस दिन तो बिहार नहीं आएंगे.
Also Read: लालू परिवार से रिश्ते बिगड़ने के बाद भी साधु और तेज प्रताप दिखे थे साथ, आज मामा ने दिलाई याद
वहीं राबड़ी देवी के साथ पटना आए भोला यादव ने बताया कि खरमास का महीना शुरू होने वाला है. सभी शुभ कार्य इस महीने टाले जाते हैं. इसलिए अब तेजस्वी अपनी दुल्हन के साथ खरमास के बाद यानी 14 जनवरी के बाद ही आएंगे. इस तरह अब तेजस्वी और उनकी दुल्हन रशेल उर्फ राजेश्वरी की झलक समर्थकों को नये साल 2022 में ही मिलेगी. वहीं राबड़ी देवी पटना पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि छोटी बहू के आगमन और स्वागत की तैयारी को लेकर राबड़ी देवी पटना आई हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan