नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन अधिकार पार्टी के नेता सुबोध राय के परिजनों से मिलने शिवहर पहुंचे थे. दरअसल रामवन के रहने वाले सुबोध राय के साथ रेजमा के दो दलित भाइयों राम लाल पासवान और केश्वर पासवान की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी. इसी कारण से नेता प्रतिपक्ष शिवहर पहुंचे थे जहां उन्होंने राज्य में हो रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर राज्य सरकार पर हमला कर दिया.
शिवहर पहुंचे तेजस्वी यादव से जब राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की राष्ट्रपति भवन में हमें राष्ट्रपति बैठाना है न की कोई मूर्ति. तेजस्वी यादव ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की तरफ इशारा करते हुए कहा की आज तक हमने कभी उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नहीं देखा है.
शिवहर पहुंचे तेजस्वी यादव ने पार्टी की ओर से पीड़ित परिजन की 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से हाल चाल जाना और उन्हें सांत्वना भी दी.
Also Read: पटना में 20 जुलाई को हजारों छात्रों का होगा आंदोलन, सीजीएल-3 में एडिट ऑप्शन देने की मांग
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डॉलर के मुकाबले गिरते भारतीय रुपये पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार को बधाई दीजिए क्योंकि रुपया अब भूटान के बराबर चला गया है. इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ साथ शिवहर विधायक चेतन आनंद, बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, एमएलसी फारूक शेख, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी फैसल अली व अन्य मौजूद थे.