20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने खाली किया देशरत्न मार्ग वाला बंगला, विजयादशमी को गृह प्रवेश करेंगे डिप्टी सीएम

तेजस्वी यादव ने पटना के 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला को खाली कर दिया है. इस विजयदशमी को मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे.

तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न मार्ग बंगला 5 खाली कर दिया है. बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव जब बिहार के डिप्टी सीएम थे तब उन्हें यह बंगला आवंटित हुआ था. यह बंगला कई उपमुख्यमंत्री देख चुका है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि किसी डिप्टी सीएम का कार्यकाल इसमें पूरा नहीं हो सका है. तेजस्वी द्वारा खाली करने के बाद इस बंगले में विजयदशमी के दिन बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे. सम्राट चौधरी को बंगला आवंटित होते ही बिहार की सियासी फिजाओं में एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या सम्राट चौधरी अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे?

Samrat
तेजस्वी यादव ने खाली किया देशरत्न मार्ग वाला बंगला, विजयादशमी को गृह प्रवेश करेंगे डिप्टी सीएम 2

इस वजह से चर्चा में रहता है बंगला

बिहार की राजनीतिक अस्थिरता के कारण कोई भी डिप्टी सीएम इसमें अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. पिछले 9 वर्षों में राज्य 7 डिप्टी देख चुका है. 2015 में जब नीतीश और लालू साथ आए थे, महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बने और उन्हें 5 देशरत्न बंगला आवंटित किया गया. यह सरकार महज 22 महीने चली और नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आ गए. इस सरकार ने सुशील मोदी को डिप्टी सीएम का पद मिला. 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार आई और इस बार सुशील मोदी को नीतीश कैबिनेट से अलग कर दिया गया.

नीतीश कुमार फिर से राज्य के सीएम बने और बीजेपी ने डिप्टी सीएम के तौर पर तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम आगे किया. पहले नंबर पर नाम तार किशोर प्रसाद का था इसलिए सुशील मोदी जिस आवास में थे उसे इनके नाम पर कर दिया गया. प्रसाद भी इस बंगले में ज्यादा दिन नहीं रह सके. 2022 में नीतीश कुमार ने फिर गठबंधन का साथी बदला और तेजस्वी के साथ आ गए. यह बंगला फिर तेजस्वी यादव के नाम आवंटित किया गया.

2024 की शुरुआत में नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ आ गये और सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बीजेपी ने राज्य का डिप्टी सीएम बना दिया. पहले नंबर पर सम्राट चौधरी का नाम था इसलिए यह बंगला उन्हीं के नाम पर आवंटित हुआ है. विजयदशमी के दिन पूजा-पाठ के साथ वो गृह प्रवेश करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: दुर्गा पूजा में मानसून डालेगा खलल, अगले इतने दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें