Loading election data...

पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर तेजस्वी के तेवर कड़े, राजद में गुटबाजी को लेकर किया यह दावा…

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद की प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ पार्टी के विरोध में जाने वाले नेता चाहे वे पार्टी में कोई भी हैसियत रखते हों,उन्हें बख्शा नहीं जायेगा़ जिन नेताओं को संगठन में जगह दी गयी है, उन्हें मान लेना चाहिए कि पार्टी उन पर भरोसा करती है़ लिहाजा उन्हें इस भरोसे पर खरा उतरना होगा़.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2021 10:03 AM

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद की प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ पार्टी के विरोध में जाने वाले नेता चाहे वे पार्टी में कोई भी हैसियत रखते हों,उन्हें बख्शा नहीं जायेगा़ जिन नेताओं को संगठन में जगह दी गयी है, उन्हें मान लेना चाहिए कि पार्टी उन पर भरोसा करती है़ लिहाजा उन्हें इस भरोसे पर खरा उतरना होगा़.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शनिवार को आयोजित इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी ने दो टूक कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कार्यशैली के विरोध में मेरे पास तमाम बातें आयी हैं. हालांकि, शिकायत करनेवालों को समझ लेना चाहिए कि प्रदेश अध्यक्ष का अनुशासन पार्टी के हित में है़ उसमें उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है़.

तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी दफ्तर से लेकर संगठन तक में जो अनुशासन बनाया है, उससे पार्टी को फायदा हुआ है़. गुटबाजी कम हुई है़. पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को अब अनुशासन की आदत डाल लेनी चाहिए़.

Also Read: इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांंड पर बिहार DGP ने किया बड़ा दावा, जानें किस एंगल पर काम कर रही पुलिस

उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों के समर्थन में बड़ा कदम उठाने जा रही है़. ग्रामीण समाज से जुड़े नेता मुझे बताएं कि किसानों की समस्या समाधान में किस तरह की भूमिका निभायी जा सकती है़. 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती से लेकर 30 जनवरी तक पूरे प्रदेश में किसान जागरूकता सप्ताह मनाने की भी उन्होंने घोषणा की़.

उन्होंने कहा कि मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए राजद के छोटे से बड़े सभी कार्यकर्ताओं को मेहतन करनी होगी़ पार्टी को एकजुट होकर अपनी ताकत और बढ़ानी होगी़ हमें हर समय चुनाव के मोड में रहना होगा़

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version