पटना. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार की सुबह पूजा अर्चना कर अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की. यात्रा पर निकलने से पहले राबड़ी आवास में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने सरकार में रहते हुए यानी 17 महीने में जो काम किया है, वह 17 वर्षों में नहीं हुआ है. अब हम यही बात को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उन्हें यह बताएंगे की बिहार के विकास के लिए क्या कुछ जरूरी है. उन्हें यह बतलाएंगे कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जनमत को यानि जनता के मत की अवहेलना की है, लेकिन मैं और मेरी पार्टी यह होने नहीं देगी और पूरे बिहार का विकास करेगी.
जनता हमारी मालिक है और हम उनके बीच जा रहे हैं
राबड़ी आवास से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता हमारी मालिक है और हम उनके बीच जा रहे हैं. ‘जन विश्वास यात्रा’ के जरिए हम लोगों को यह बताएंगे कि हमने क्या कुछ किया है. पूरा भरोसा है कि जनता ने जिस प्रकार से हमारे पिता और हमारी पार्टी को समर्थन, प्यार और आशीर्वाद देने का काम किया है. जनता ने हमें लगातार पिछले दो विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है.
नीतीश कुमार के पास न विकास का विजन न गठबंधन तोड़ने का रीजन
उधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं भी नहीं है और ना ही गठबंधन बदलने का कोई उचित रीजन है. आज मैं अपने माता की ममता, पिता की क्षमता और पत्नी की उत्तमता और लोक धर्म की प्रधानता के साथ जनता के बीच जा रहा हूं. मुझे उम्मीद नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता का समर्थन हमें मिलेगा और हम जनमत का इज्जत करेंगे.
Also Read: मिथिला, जननायक सहित मुजफ्फरपुर रूट की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई रहेंगी रद्द
महादेव की पूजा की, साई बाबा से लिया आशिर्वाद
इस यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी अपने माता- पिता यानी लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ महादेव और साई बाबा के आराधना कर खुद और बिहार की तरक्की को लेकर की मांग की है. यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर वह महादेव की पूजा अर्चना की साथ ही साथ साइन बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ लालू राबड़ी दोनों मौजूद रहे. इतना ही नहीं इस यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी बिटिया कात्यानी के पांव भी छुए हैं. तेजस्वी ने कहा की बिटिया भगवान का प्रतिरूप होती है, हे भगवान से आशीर्वाद मिला है.
लालू राबड़ी से भी मिला आशिर्वाद
राबड़ी देवी ने कहा कि मैं भी तेजस्वी यादव को अपना आशीर्वाद दी हूं और बिना माता-पिता के आशीर्वाद का कोई भी काम नहीं होता है और मैंने आशीर्वाद उसको दे दिया है. इसके अलावा लालू यादव ने कहा कि मैंने आशीर्वाद दे दिया है, तेजस्वी यादव पर मेरा विश्वास है और मुझे उम्मीद है कि यह यात्रा इसकी सफल होगी.