कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव, कहा- ‘अन्नदाता’ को ‘फंड दाता’ के जरिये बनाया गया कठपुतली
पटना : कृषि बिल के विरोध में आरजेडी नेता शुक्रवार को सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसानों का शोषण कर रही है. कृषि बिल के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को किसान और गरीब विरोधी पार्टी बताया. तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर चलाते हुए संसद में पारित कृषि बिल के विरोध में भाग लिया.
पटना : कृषि बिल के विरोध में आरजेडी नेता शुक्रवार को सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसानों का शोषण कर रही है. कृषि बिल के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को किसान और गरीब विरोधी पार्टी बताया. तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर चलाते हुए संसद में पारित कृषि बिल के विरोध में भाग लिया.
Govt has made our 'anndaata' a puppet through its 'fund daata'. #FarmBills are anti-farmer and have left them dejected. Govt had said that they'll double farmers' income by 2022 but these Bills will make them poorer. Agriculture sector has been corporatised: Tejashwi Yadav, RJD https://t.co/FYawl9Wfsi pic.twitter.com/svbzHao9Ez
— ANI (@ANI) September 25, 2020
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने हमारे ‘अन्नदाता’ को ‘फंड दाता’ के माध्यम से कठपुतली बना दिया है. कृषि बिल किसान विरोधी हैं और उन्होंने उन्हें छोड़ दिया है. सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें गरीब बना देंगे. कृषि क्षेत्र का कॉर्पोरेटीकरण किया गया है.
#WATCH Patna: Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav drives a tractor, as he takes part in the protest against #FarmBills passed in the Parliament. #Bihar pic.twitter.com/3CanJjtGo4
— ANI (@ANI) September 25, 2020
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. किसानों के हाथ की कठपुतली बनाने का काम किया जा रहा है. मौजूदा सरकार देश को सही एजेंडें से भटकाने का काम कर रही है. इस कृषि बिल से बिचौलियों का पूर्ण राज स्थापित होगा.
#WATCH Patna: Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tej Pratap Yadav sits atop a tractor while Tejashwi Yadav drives it, during the protest against #AgricultureBills passed in the Parliament. #Bihar pic.twitter.com/kHEyuX9kmy
— ANI (@ANI) September 25, 2020
उन्होंने विधानसभा चुनाव की घोषणा पर कहा कि इलेक्शन कमीशन जो फैसला करे. साथ ही कहा कि चुनाव के लिए महागठबंधन से ज्यादा जनता तैयार है. एनडीए सरकार को जनता सत्ता से बाहर करेगी. किसानों के साथ सरकार को होना चाहिए, लेकिन नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर भी तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण और रिया चक्रवर्ती के पीछे सरकार है.