Tejashwi Yadav की सरकार में होंगे 3 डिप्टी सीएम! जानें किन-किन नेताओं ने की मांग
Tejashwi Yadav: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इंडिया गठबंधन के नेताओं को भरोसा है कि अगली बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी.
Tejashwi Yadav: बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं. बीजेपी, जदयू, लोजपा और हम पार्टी का एकसुर में कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व काम हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार भी हर संभव मदद कर रही है जिस वजह से बिहार में विकास की बयार बह रही है. डबल इंजन सरकार के काम के बल पर एनडीए गठबंधन के नेताओं को उम्मीद है कि वो 2025 में 225 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में अभी से डिप्टी सीएम पद को लेकर घमासान मचा हुआ है.
तेजस्वी यादव के कितने डिप्टी बनेंगे
इंडी गठबंधन के सभी नेताओं का मानना है कि 2025 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. सीएम पद को लेकर इंडी गठबंधन में किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं है. लेकिन कितने डिप्टी सीएम होंगे इसे लेकर घमासान मचा हुआ है. बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने बुधवार को कहा, ‘राज्य में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो, उनकी पार्टी से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिनमें से एक मुसलमान होगा और एक सामान्य वर्ग से होगा.’
वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया डिप्टी सीएम के पद पर सबसे पहले अपना दावा ठोक चुके हैं. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव के साथ डिप्टी सीएम के पद पर मैं काबिज होऊंगा. अगर ऐसा हुआ तो तेजस्वी यादव को एक, दो नहीं बल्कि तीन डिप्टी सीएम बनाने पड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें: गया में घूसखोर बीडीओ रंगे हाथ गिरफ्तार, 70 हजार रुपया लेते हुए अन्वेषण ब्यूरो ने दबोचा