Loading election data...

तेजस्वी यादव शुक्रवार को पहुंचेंगे VTR, विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

Tejashwi yadav: तेजस्वी यादव शुक्रवार को पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 10:19 PM

Bihar news: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव यहां 24 घंटे तक रहेंगे और जंगल सफारी का लुत्फ भी उठाएंगे. बता दें कि महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार वीटीआर पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री पर्यटन को लेकर कुछ घोषणा भी करेंगे.

जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

तेजस्वी यादव के वीटीआर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. राजद के एक नेता ने बताया कि डिप्टी सीएम के साथ जिला प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे. वाल्मीकिनगर पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव यहां पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. बता दें कि पर्यटन सेवा के नए सत्र की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी. पर्यटन सेवा की शुरुआत के साथ ही डिप्टी सीएम की यह पहली यात्रा है.

नीतीश कुमार के पसंदीदा जगहों में से एक है वीटीआर

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा जगहों में शुमार है. सीएम यहां पर हर साल आते हैं. तेजस्वी यादव के इस दौरे को लेकर वीटीआर प्रशासन ने भी विशेष तौर पर तैयारियां की है. यहां तेजस्वी 24 घंटे रहेंगे और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि बिहार के इकलौता टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक लुफ्त उठाने पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version