संवाददाता,पटना जदयू विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने अपराध को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा पेश दावे को महज आंकड़ेबाजी बताया है. दोनो नेताओं ने विरोधी दल के नेता को सही तरीके से तथ्यों की जांच कर आरोप लगाने की सलाह दी है. नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में कोई भी अपराधी अपराध कर कानून से बच नहीं सकता.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ गठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव पहली बार 21 महीने तक और फिर दूसरी बार 17 महीने तक सत्ता के भागीदार रहे. उस दौरान भी आपराधिक घटनाएं होती थीं. वहीं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होती थी. तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में कुल 38 महीने तक भागीदार रहते उनका ट्वीटर मौन क्यों हो जाता था?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है