17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी का चिराग पर कटाक्ष

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने चिराग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी खुदगर्ज आदमी होता, तो वह मोदी के साथ कभी नहीं जाता.

कोई भी खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी के साथ नहीं रहता

– कहा , चिराग को आरक्षण और आरएसएस की जानकारी के लिए अपने पिता के भाषण सुनना चाहिए

संवाददाता,पटना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने चिराग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी खुदगर्ज आदमी होता, तो वह मोदी के साथ कभी नहीं जाता. हाालंकि, वह किसी के साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं. तेजस्वी यादव ने यह बातें शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहीं हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ क्या-क्या नहीं किया? उनके दिवंगत पिता मूर्ति फिकवाई. उनके घर को खाली करवाया. चाचा-भतीजे में विवाद कराया. पार्टी तोड़ी. इन सब के बाद भी चिराग पासवान मोदी के हनुमान बने हुए हैं? तेजस्वी ने कहा कि कभी चिराग पासवान कहते थे कि संपन्न दलितों को आरक्षण वापस कर देना चाहिए. तेजस्वी ने दो टूक कहा कि चिराग को आरक्षण और आरएसएस की रत्तीभर जानकारी नहीं है. उन्हें आरएसएस का इतिहास पता लगाना चाहिए. खुद उनके पिता ने आरएसएस को दंगाई बताते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें आरएसएस की सच्चाई या इतिहास जानने के लिए अपने पिता के भाषण सुनने चाहिए.

एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हैं, तो संविधान और लोकतंत्र को खतरा है. वह और उने नेता 400 पार का नारा इसलिए उछाल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भाजपा को घेरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें