Loading election data...

तेजस्वी हों क्वारेंटिन: नीरज

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा है कि तेजस्वी यादव पटना लौटे हैं, तो उन्हें क्वारेंटिन होना चाहिए. साथ ही क्वारेंटिन सेंटरों में जाकर वहां की व्यवस्था भी देखनी चाहिए और वहां रह रहे प्रवासियों का दर्द साझा कर सरकार को सलाह देनी चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 5:11 AM

पटना : राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा है कि तेजस्वी यादव पटना लौटे हैं, तो उन्हें क्वारेंटिन होना चाहिए. साथ ही क्वारेंटिन सेंटरों में जाकर वहां की व्यवस्था भी देखनी चाहिए और वहां रह रहे प्रवासियों का दर्द साझा कर सरकार को सलाह देनी चाहिए. यदि वे सलाह दें, तो उस पर विचार किया जायेगा. उन्हें सरकार को सुझाव देने का मौका मिला है.

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि वह अब तक कहां थे क्योंकि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई चुनौतीपूर्ण है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्वदलीय सहमति से विधानसभा का सत्र जब स्थगित हो गया, उसके बाद से ही तेजस्वी यादव पटना से बाहर गये हुए थे. चूंकि कोरोना संक्रमण का रोग है, ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि वह कोरोना के रेड जोन में थे या किस जोन में थे.

Next Article

Exit mobile version