सड़क हादसे में मजदूरों की मौत हृदय विदारक : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि औरैया सड़क हादसे में 25 मजदूरों की मौत की हृदय विदारक खबर सुनकर मर्माहत हूं. इसका दोषी कौन है? उन्होंने यह सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह मजबूत सरकार 53 दिन बाद भी अपने श्रमवीरों को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा सकती, तो धिक्कार है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2020 6:08 AM

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि औरैया सड़क हादसे में 25 मजदूरों की मौत की हृदय विदारक खबर सुनकर मर्माहत हूं. इसका दोषी कौन है? उन्होंने यह सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह मजबूत सरकार 53 दिन बाद भी अपने श्रमवीरों को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा सकती, तो धिक्कार है. मजदूरों ने 35 दिन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया. जहां थे भूखे-प्यासे वहीं रहे, लेकिन किसी ने उनकी कोई सुधि नहीं ली.

जब उन्होंने वापसी की मांग की, तो इन्होंने हाथ खड़े कर दिए. अपने राज्य के नागरिकों की ऐसे कैसे उपेक्षा की जा सकती है. क्या गरीब मजदूरों की इस दशा की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है. भारतीय रेलवे के पास 12 हजार से अधिक रेलगाड़ियां हैं. रेलवे की प्रतिदिन दो करोड़ से अधिक लोगों को लाने-ले जाने की क्षमता है. सरकार सभी नियमों का पालन करते हुए युद्ध स्तर पर इस सेवा का उपयोग करे. श्रमिकों को सरकार द्वारा दोयम दर्जे का नागरिक समझा जा रहा है. दुर्घटना में मारे गये श्रमिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Next Article

Exit mobile version