पीएम मोदी की सलाह पर तेजस्वी यादव ने उठाया बल्ला, लंबे अरसे बाद क्रिकेट खेलते दिखें नेता प्रतिपक्ष

लंबे अरसे बाद तेजस्वी यादव हाथ में बाल पकड़े क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाला है जिसमें वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 3:22 PM

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी वक्त बाद राजनीति से हट क्रिकेट खेलते दिखाई दिए. तेजस्वी ने अपने घर को ही क्रिकेट का मैदान बना लिया जहां वो बैंटिंग कर बॉल को हवा में उड़ाते हुए चौके और छक्के लगा रहे हैं. परिजन भी दर्शक बन तालियां बजाते हुए हौसला बढ़ा रहे हैं. तेजस्वी ने अपने क्रिकेट खेलने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

ट्वीटर पर शेयर किया वीडियो 

तेजस्वी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा की जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है. काफ़ी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आज़माया. यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गोरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और आउट करने के लिए उत्सुक हों.


Also Read: Petrol Diesel Price In Bihar: बिहार के 18 जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में तेल का भाव
पीएम ने दी थी वजन कम करने की सलाह 

दरअसल बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में पीएम मोदी ने तेजस्वी को सलाह दी थी कि वह अपना वजन कम करें. इस कार्यक्रम में तेजस्वी अपने भाषण के दौरान अटकते हुए भी दिखाई दिये थे. इस समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि थे. वहीं तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्हें क्रिकेट खेलना खूब पसंद है और वे रणजी टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं. साथ ही उनका चयन आईपीएल में भी हुआ था.

Next Article

Exit mobile version