17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- राज्य सरकार के विकास कार्यों में बाधा डालने आये हैं गृह मंत्री

तेजप्रताप यादव ने अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. जब भी गृह मंत्री बिहार आते हैं, तब आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार में दंगा-फसाद कराने आते हैं.

बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा है कि वे राज्य सरकार के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने आये हैं. बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है. बिहार और देश की जनता सब कुछ देख रही है. इसके साथ तेजप्रताप यादव ने अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. जब भी गृह मंत्री बिहार आते हैं, तब आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार में दंगा-फसाद कराने आते हैं. तेजप्रताप यादव ने यह बातें शनिवार को अरण्य भवन के सभागार में आयोजित विश्व ओजोन दिवस 2023 समारोह के बाद पत्रकारों से कहीं. इसका आयोजन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग ने किया था. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच क्विज और चित्रकारी प्रतियोगिता करवाया गया. साथ ही विजेताओं को सम्मानित किया गया.

राबड़ी देवी ने भी अमित शाह पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अमित शाह के लालू-नीतीश के गठबंधन को तेल और पानी जैसा बताने वाले बयान के बाद गृह मंत्री पर हमला बोला. उन्हने कहा कि अमित शाह तो कूद व्यापारी है तो वो तेल-पानी मिलाते होंगे. भारत को सब मानते हैं. भारत और इंडिया दोनों हमारा है. लेकिन पीएम मोदी को इंडिया कहने में शर्म आती है. हम लोग विदेश जाते हैं तो कहते हैं कि इंडिया से आए हैं? लेकिन उन लोगों को शर्म आती है

गृह मंत्री ने लालू यादव पर बोला था हमला

दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है. यहां सरकार नहीं सुशासन चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के अखबारों में रोज गोलीबारी, लूट और हत्या की खबरें बढ़ रही है. बिहार को एक बार फिर से ये स्वार्थी गठबंधन जंगल राज की ओर ले जा रहा है. अमित शाह के इसी बयान पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया.

Undefined
अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- राज्य सरकार के विकास कार्यों में बाधा डालने आये हैं गृह मंत्री 4

तेजप्रताप यादव ने पौधारोपण करने की अपील की

विश्व ओजोन दिवस 2023 समारोह के बाद मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक कर प्रदूषण के दुष्प्रभावों की जानकारी देना है और ओजोन परत के घटते स्तर को रोकना है. उन्होंने कहा कि 16 सितंबर 1987 को कनाडा के मांट्रियल शहर में मांट्रियल प्रोटोकॉल समिट हुआ था. इसमें भारत सहित अन्य 33 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर मंत्री तेजप्रताप यादव ने पौधारोपण की अपील की. उनके निर्देश पर स्कूली बच्चों में निःशुल्क पौधा वितरण किया गया.

Undefined
अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- राज्य सरकार के विकास कार्यों में बाधा डालने आये हैं गृह मंत्री 5

पक्षियों को किया मुक्त

इस अवसर पर मंत्री तेजप्रताप यादव ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी की मौजूदगी में चितकोहरा और अनिसाबाद में दो दिन पहले छापेमारी में पकड़े गए पक्षियों को मुक्त किया. साथ ही पक्षियों को कैद नहीं करने के लिए राज्य के लोगों से अनुरोध किया.

Undefined
अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- राज्य सरकार के विकास कार्यों में बाधा डालने आये हैं गृह मंत्री 6

ये रहे मौजूद

इस दौरान जलवायु परिवर्तन एवं आर्द्रभूमि संभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रमुख एन जवाहर बाबू, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक पीके गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा) अरविन्दर सिंह, सदस्य सचिव, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, एस चंद्रशेखर मुख्य वन संरक्षक-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें