तेजप्रताप यादव पक्षियों को आजाद करने का चला रहे अभियान, दो दिवसीय कांफ्रेंस में शामिल होने जाएंगे गुजरात
गुजरात में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन हो रहा है. 22 सितंबर से होने वाले इस कांफ्रेंस में बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव भी हिस्सा लेने जाएंगे.
बिहार सरकार में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाने वाले हैं. केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गुजरात के केवडिया में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. 22 सितंबर से होने वाले इस कांफ्रेंस में देशभर के तमाम राज्यों के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री शामिल होंगे. इस कांफ्रेस को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.
पहली बार जाएंगे बिहार से बाहर
तेज प्रताप द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री पद ग्रहण करने के बाद यह पहला मौका होगा जब वो बिहार के बाहर जा रहे हैं. मंत्री तेज प्रताप यादव अवैध तरीके से पक्षियों को कैद करने वाले लोगों पर काफी सख्ती दिखा रहे हैं. उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को भी पक्षियों की खरीद बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
अपने आवास पर भी घोंसला लगा रखा है
गुजरात में होने वाले कांफ्रेस को लेकर तेजप्रताप यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों से बुधवार को बातचीत की. मंत्री तेज प्रताप यादव को पक्षियों से बहुत प्रेम है उन्होंने अपने आवास पर भी घोंसला लगा रखा है. अब वो पूरे राज्य में पक्षियों को आजाद करने का अभियान चला रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है की पक्षियों को कैद नहीं करें. और जो लोग ऐसा करेंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके लिए राज्य में छापेमारी भी की जा रही है.
Also Read: Durga Puja 2022 : पटना के मछुआटोली में तिरंगामय होगा पंडाल, दिखेगी आजादी के अमृत महोत्सव की झलक
पर्यावरण के लिए काम कर रहे तेज प्रताप
मंत्री तेज प्रताप यादव पदभार संभालने के बाद से पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिओए लगातार काम करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में अब गुजरात में हो रहे कांफ्रेंस में तेज प्रताप पर्यावरण से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस कांफ्रेंस में उनके साथ विभाग का डेलीगशन भी साथ होगा.