लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार को अचानक पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पहुंच गए. कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अब केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी. भाजपा का बिहार में तो सफाया हो चुका है अब केंद्र में भी होगा.
राजद के प्रदेश कार्यालय में अचानक पहुंचे तेज प्रताप यादव को देख वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता भी हैरान रह गए. पहुंचने के बाद कार्यालय परिसर में तेज प्रताप यादव ने भ्रमण किया और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की. इसके बाद तेजप्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यालय आने की कोई खास वजह नहीं है. हम तो बस सड़क से गुजर रहे थे तो सोचा की एक बार पार्टी के दफ्तर चला जाये.
पर्यावरण मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भाजपा नेता बेचैन है. भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी का महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. इस दौरान तेज प्रताप ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में केंद्र में महागठबंधन की सरकार होगी और भाजपा का केंद्र से सफाया हो जाएगा. बिहार में तो भाजपा का पहले ही सफाया हो चुका है.
तेज प्रताप यादव इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री पर भी हमलावर दिखे उन्होंने कहा कि अमित शाह माहौल खराब करने बिहार आटे हैं और लोगों को तोड़ने का काम करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ हम लोग लोगों को जोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने मोकामा में होने वाले उप चुनाव को लेकर कहा कि मोकामा में हर तरफ लालटेन और तीर ही दिखेगा. वहां कमल नहीं खिलेगा क्योंकि कमल अब उलट चुका है. तेज प्रताप यादव ने विजय सिन्हा की बातों का जवाब देते हुए कहा कि जब वो स्पीकर तब भी विधायकों को जलील करने का काम करते थे. जनता उनको सबक सिखाई अब उनकी बातों से महागठबंधन की सेहत पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ता.