Video: तेजस्वी का सरकार पर तंज, कहा- बिहार अपराध में सबसे आगे, गरीबी उन्मूलन में सबसे पीछे

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के जो हाल हैं, इसके लिए कहीं ना कहीं एनडीए सरकार जिम्मेदार है. केंद्र में भी उनकी ही सरकार है, बिहार में डबल इंजन की सरकार है. फिर भी बिहार गरीबी उन्मूलन में सबसे पीछे है और अपराध में सबसे आगे हैं.

By RajeshKumar Ojha | August 24, 2024 5:53 PM

तेजस्वी यादव शनिवार को नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक की रिपोर्ट पर राज्य सरकार पर तंज कसा है.नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार इसमें सबसे नीचे है. तेजस्वी यादव ने इसको आधार बनाते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन में बिहार सबसे पीछे है. अपराध में बिहार सबसे आगे है. बिहार में महंगाई सबसे ज्यादा है. मैं यही बात बार-बार कह रहे हैं. बिहार में अपराध बढ़ रहा है, महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है. 17 साल से बिहार में बीजेपी की सरकार है इसका जवाब नहीं देती है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/तेजस्वी-यादव.mp4

Next Article

Exit mobile version