मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों एवं सिकंदराबाद दुर्घटना के मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि गलवान घाटी में जो बिहार के वीर जवान शहीद हुए थे और हैदराबाद में जिन मजदूरों की मौत हुई थी उनके परिजनों को सहयोग दिया गया. इन्होंने गलवान घाटी में शहीदों के आश्रितों को 10–10 लाख रुपये और हैदराबाद के मृतक मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिये. इसके लिए केसीआर को नीतीश कुमार ने धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 जून को गलवान घाटी में निहत्थे भारतीय जवानों पर हमला किया गया. बिना हथियार के हमारे सैनिकों ने उन्हें खदेड़ने का काम किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो राशि दी जाती है उसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से पांच शहीदों के परिजनों को 11–11 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 25–25 लाख रुपये का सहयोग दिया गया. लद्दाख में शहीद हुए जवानों के परिजनों को यहां भी सहयोग दिया गया है.
23 मार्च, 2022 को स्क्रैप गोदाम में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी, उनके परिजनों को भी आपने अपनी तरफ से राशि प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से उन्हें दो-दो लाख रुपये और बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना के तहत एक-एक लाख रुपये का सहयोग दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों के यहां के लोग जो बाहर में रहते हैं, उनकी जानकारी दिल्ली के स्थानिक आयुक्त लेते रहते हैं. जहां जरूरत होती है वहां खुद जाते भी हैं.
मुख्यमंत्री ने केसीआर की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप अभी बता रहे थे कि आपके यहां बड़ी संख्या में हमारे लोग काम करते हैं. आपने कोरोना काल में बहुत लोगों को बिहार भेजा था. बाद में हम लोगों ने विशेष ट्रेन और अन्य माध्यमों से 21 लाख लोगों को बिहार लाया था. आपने पुन: यहां के लोगों को अपने यहां बुलाकर काम करने दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांस की आकृति एवं गुडलक प्लांट भेंट कर उनका स्वागत किया. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बांस की आकृति एवं गुडलक प्लांट भेंट कर उनका स्वागत किया.
Also Read: लालू प्रसाद ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया केसीआर का स्वागत, देखें तस्वीरें
कार्यक्रम के दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों एवं सिकंदराबाद दुर्घटना के मृतकों के लिए एक मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम के दौरान जून 2021 में गलवान घाटी में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच मुठभेड़ की घटना में बिहार के शहीद पांच सैनिकों शहीद हवलदार सुनील कुमार, शहीद सिपाही कुंदन कुमार, शहीद सिपाही अमन कुमार, शहीद सिपाही चंदन कुमार एवं शहीद सिपाही जय किशोर के परिजनों को तेलंगाना सरकार की तरफ से तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख रुपये का चेक एवं अंगवस्त्र प्रदान किया.