30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहारियों पर तेलंगाना कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- सीएम चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी

बिहार से संबंध रखने वाले तेलंगाना के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी विवादित टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता रेड्डी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका डीएनए बिहारी हो गया है. उनके पूर्वज बिहार से दक्षिणी राज्य में आकर बसे थे.

पटना. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा बिहारियों को लेकर गयी टिप्पणी पर सियासी उबाल अभी शांत ही हुआ था कि तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बिहार को लेकर विवादित बयान दिया है. रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का डीएनए बिहारी हो गया. उन्होंने बिहार से संबंध रखने वाले तेलंगाना के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी विवादित टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता रेड्डी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका डीएनए बिहारी हो गया है. उनके पूर्वज बिहार से दक्षिणी राज्य में आकर बसे थे. राज्य को बिहारी अधिकारी ही चला रहे हैं. मुख्य सचिव सोमेश कुमार और प्रभारी डीजीपी अंजनी कुमार बिहार से हैं.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रेड्डी से माफी की मांग की

नगर प्रशासन के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, संदीप कुमार सुल्तानिया सहित अधिकारियों का एक बड़ा हिस्सा बिहार से है. उन्होंने तेलंगाना के आइएएस और आइपीएस अधिकारियों से अपने पद छोड़ने की भी अपील की. रेड्डी ने यह भी कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री बिहार से आने वाले प्रशांत किशोर की मदद लेकर फैसले ले रहे हैं. बिहार के एनडीए नेताओं ने रेड्डी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है. वहीं, कांग्रेस के सहयोगी दल राजद ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रेड्डी से माफी की मांग की है. हालांकि, बिहार कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पार्टी का बचाव किया है. पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने कहा कि रेड्डी ने बिहार को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की, बल्कि उनके निशाने पर केसीआर थे.

देश में बिहारी डीएनए का खास योगदान : संजय झा

पटना. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने रेड्डी के बयान पर कहा कि यह एक ऐसे क्षेत्र विशेष के प्रति कांग्रेस नेता की नफरत और घृणा को दर्शाता है, जिसने नौकरशाही और राष्ट्र निर्माण में व्यापक योगदान दिया है. बिहारी मूल के लोगों से नफरत करने वाले रेवंत रेड्डी भूल जाते हैं कि इसी बिहारी डीएनए ने बुद्ध, गुरु गोबिंद सिंह, सम्राट अशोक व चंद्रगुप्त मौर्य जैसे युग पुरुषों को जन्म दिया है. बिहार लोकतंत्र की भी जननी है. यह बिहारी डीएनए ही है, जिसने भारत को पहला राष्ट्रपति व नालंदा विवि के रूप में पहला वैश्विक ज्ञान केंद्र दिया.

बिहारियों का अपमान बंद करे कांग्रेस : तारकिशोर

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि समझ में नहीं आता कि कांग्रेस को बिहारियों से क्या दिक्कत है. कभी पंजाब में, कभी तेलंगाना में कांग्रेस के नेता बिहार के लोगों को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बिहारियों का अपमान करना बंद करें. बिहार के लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपनी प्रतिभा के बल पर देश के विभिन्न हिस्सों में शीर्ष पदों पर अपना समर्पित योगदान दे रहे हैं. बिहार के मेहनतकश लोगों ने देश और विदेश में अपनी श्रमशीलता और मेधा के बल पर परचम लहराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें