Bihar Weather: बिहार में बढ़ेगी ठंड, अगले 24 घंटे रहें सतर्क, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा प्रभाव
Bihar Weather: बिहार में 8 फरवरी को मौसम बदलेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है और ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं.
Bihar Weather: बिहार का अधिकांश हिस्सा में फिलहाल बर्फीली हवाओं के कारण होने वाली ठंड बढ़ी है. पटना मौसम विभाग ने बताया है कि मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. ऐसे में 24 घंटो तक मौसम ठंडा रहेगा, जिसके बाद तापमान में वृद्धि और हवा की गति में कमी आ सकती है.
मौसम का डबल अटैक
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में जो बदलाव आ रहा है वो वायुमंडलीय स्थितियों के कारण आ रहा है. विभाग ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के क्षेत्रों में सक्रिय हो गया है. इसके अलावा जेट स्ट्रीम हवाएं नार्थ-वेस्ट भारत को प्रभावित कर रही हैं और आज एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.
पटना मौसम विभाग ने बताया कि ऐसे परिस्थितियों के कारण ही बिहार में ठंडी पश्चिमी हवाओं का दौरा आता है. शनिवार को नार्थ बिहार के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे के बने रहने का अनुमान है. हालाँकि आइएमडी ने घने कोहरे या बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. सुबह से ही धूप खिली रहेगी, लेकिन तेज हवाओं के कारण नमी बढ़ेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सोमवार से तापमान में वृद्धि
आइएमडी पटना ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि जब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव कम हो जायेगा उसके बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि की उम्मीद है. मध्य फरवरी से ठंड का प्रभाव और भी कम होता जाएगा. फ़िलहाल तेज पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम हल्की ठंड का प्रभाव बना रहेगा.
बिहार में अगले 24 घंटे रहें सावधान
आइएमडी पटना के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और ठंड बढ़ जाएगी. ऐसे में बच्चों और बुजुर्ग को सावधान रहने की जरूरत है. उनपर ध्यान देने की जरुरत है. शनिवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तराई वाले इलाकों में घने कोहरे और पटना समेत दक्षिणी भागों में हल्के कोहरे के साथ बादलों की आवाजाही बने रहने की पूर्वानुमान है. इस दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में 4 से पांच डिग्री गिरावट की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: जब्त कार का इस्तेमाल करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, अदालत ने लगाया 1 लाख का जुर्माना