सीजन में पहली बार 10 डिग्री के पास पहुंचा पारा
धीरे-धीरे ही सही, सर्दी ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है.
संवाददाता, पटना
धीरे-धीरे ही सही, सर्दी ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है. पटना और आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम सर्द पछुआ हवाओं से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. रविवार को सीजन का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.5 डिग्री कम 23.2 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पटना सहित पूरे राज्य में सर्द पछुआ हवाओं का दौर जारी है. पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद पछुआ हवाओं से शहर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नहीं है. आगे बर्फबारी नहीं होती है तो, पछुआ हवाओं से सर्दी कुछ कम होगी. इससे तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है. फिलहाल 24 से 48 घंटे तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है. गया में सबसे कम 7.3 डिग्री तापमान गया. गया में इस साल सर्द के मौसम का सबसे ठंडा दिन रविवार रहा, जहां न्यूनतम पारा लुढ़क कर 7.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. हालांकि अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहा. साथ ही सुबह की आर्द्रता 89 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 65 प्रतिशत रही. शनिवार को न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री व अधिकतम पारा 23.8 डिग्री रहा था. पिछले चार दिनों से न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे रह रहा है. रात में घना कोहरा छाये रहने व दिन में सर्द पछुआ हवा की वजह से पारा तेजी से लुढ़क रहा है और इससे बनी नमी के कारण कनकनी भी बढ़ी है. पिछले 61 वर्षों का दिसंबर का पारा सबसे कम रिकार्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है