बिहार में तापमान चढ़ते ही मौसम ने दिखाए तेवर, पटना समेत 27 शहरों में गर्मी बढ़ी

बिहार में मौसम की गर्मी अब बढ़ने लगी है. सुबह सात बजे से ही तेज धूप से लोग परेशान दिखने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य का अधिकतम तापमान एक डिग्री तक बढ़ गया है. अगले दो दिनों में तापमान के और बढ़ने के आसार हैं.

By Ashish Jha | March 14, 2024 8:46 AM
an image

पटना. बिहार से ठंड की विदाई हो चुकी है और गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. मार्च महीने में ही लोगों को तेज गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम की तासीर में आए बदलाव से दोपहर के समय में तेज गर्मी महसूस हो रही है. बीते 24 घंटे के भीतर राजधानी पटना समेत 27 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और चढ़ने की बात कही जा रही है. सुबह और शाम के समय अभी हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, जो कुछ दिनों के भीतर खत्म हो जाएगा।

सुबह सात बजे से ही सताने लगी तेज धूप

बिहार के अधिकतर शहरों में सुबह 7 बजे से ही तेज धूप सताने लगी है. बिहार में बुधवार को सर्वाधिक तापमान मधुबनी में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले मंगलवार को सर्वाधिकत तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यानी कि एक दिन में ही पारा 1 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया. बिहार के अन्य शहरों में भी तापमान बढ़ने से गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं. एक हफ्ते में दिन का पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. इसका असर राज्यभर के मौसम पर पड़ेगा.

उत्तर बिहार में साफ रहेगा आसमान

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि यूनिवर्सिटी, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि उत्तर बिहार के इलाके में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. इससे गेहूं की फसल को फायदा मिल सकता है. किसानों ने बताया कि ऐसा ही मौसम रहा तो अप्रैल के पहले सप्ताह से गेहूं की कटनी शुरू होने लगेगी.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

भागलपुर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दक्षिण बिहार का मौसम शुष्क रहेगा. रात का पारा चढ़ने की संभावना है. 18 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि 19 मार्च को भागलपुर जिले में आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार जताए गए हैं.

Exit mobile version