विद्यालय से दस कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण चोरी
खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जगमालबीघा में सोमवार की देर रात चोरों ने कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर दस कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों चोरी कर ले गये.
खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जगमालबीघा में सोमवार की देर रात चोरों ने कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर दस कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों चोरी कर ले गये. स्कूल में चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मंगलवार को विद्यालय खुलने के बाद हुई. उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन जगमालबीघा स्थित मध्य विद्यालय में होता है. मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्की साही ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि विद्यालय की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी की तैनाती है. घटना की बाबत उसने कुछ भी जानकारी होने से इंकार किया. बताया जा रहा है कि चोरों ने दस कंप्यूटर, डेस्कटॉप, सीपीयू, दस हेडफोन सेट, बीस इंटरनेट केबल, प्रोजेक्टर, लेजर प्रिंटर, बाहरी स्पीकर, वेवकॉम सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है. चोरी किये गये सामान की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. गौरतलब है कि इस मामले की पुष्टि को लेकर जब थानाध्यक्ष को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. इस मामले में थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है